ETV Bharat / state

फरीदाबाद में चाचा का अपहरण करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने पकड़ा

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 6:24 PM IST

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने अपहरण के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. किडनैपिंग में इस्तेमाल हुई गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया है. (kidnapping accused arrested in Faridabad)

kidnapping accused arrested in Faridabad Crime Branch Sector 17 Faridabad Crime News
फरीदाबाद में अपहरण के केस में फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: अपहरण के केस में फरार चल रहे 2 आरोपियों को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा द्वारा अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों के तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 फरीदाबाद की टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में उपयोग की गई गाड़ी भी बरामद की है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बच्चू सिंह और कान्हा का नाम शामिल है. आरोपी बच्चू फरीदाबाद के साहापुर खुर्द का तथा आरोपी कान्हा उत्तर प्रदेश के शेरगढ़ का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आगरा कैनाल चंदावाली पुल से गिरफ्तार किया है. इन दोनों को फरीदाबाद के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में हुए स्नैचिंग और अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ में वारदात में प्रयोग गाड़ी भी बरामद की गई है.

पढ़ें: भिवानी बोलेरो कांड: पिनगवां कस्बे में पुलिस का फ्लैग मार्च, तीन दिन इंटरनेट सेवाएं रही थी बंद

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी बच्चू का भाई कर्मबीर कुछ दिन पहले शिकायतकर्ता चाचा के घर गया था. कर्मबीर बीमार रहता था और उसे दौरे पड़ते थे. चाचा के घर से लौटते वक्त भी उसे दौरा पड़ गया और नीचे गिरने के कारण उसे काफी चोट आई थी. आरोपियों को लगा कि उनके चाचा ने भाई से मारपीट की है. इसी रंजिश में बच्चू सिंह और कान्हा ने पहले तो चाचा का अपहरण किया और फिर उसे गाड़ी में ले जाकर मथुरा के शेरगढ़ पुल से नीचे फेंक दिया. जिसमें चाचा को काफी चोटें आई थीं.

चाचा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस को पूरा माजरा बताया था. पीड़ित चाचा की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया. दोनों आरोपी तबसे फरार चल रहे थे जिन्हें पुलिस ने आगरा कैनाल के पास से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पढ़ें: चंडीगढ़ में देर रात 3 बजे तक खुले रहेंगे बार और क्लब, चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी की नई उत्पाद नीति

Last Updated : Mar 1, 2023, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.