ETV Bharat / state

BJP Training Camp in Faridabad: तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सूरजकुंड में जारी, पार्टी और संगठन मजबूत बनाने पर मंथन

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 4:08 PM IST

हरियाणा बीजेपी ने अभी से साल 2024 में होने वाले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव की दोहरी चुनौती के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए हरियाणा बीजेपी ने फरीदाबाद के सूरजकुंड में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (bjp training camp in surajkund) का आयोजन किया है.

haryana bjp training camp in surajkund faridabad
haryana bjp training camp in surajkund faridabad

फरीदाबाद: शुक्रवार यानी आज से सूरजकुंड में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर (bjp training camp in surajkund) जारी है. तीन दिवसीय ये प्रशिक्षण शिविर 17 जुलाई तक चलेगा. आज दोपहर 12 बजे से इसकी शुरुआत हुई. इस प्रशिक्षण शिविर की शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधिवत रूप से किया. खबर है कि इस प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी का लक्ष्य पार्टी और संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत बनाने का होगा.

हरियाणा में पंचायत चुनाव और नगर निगम चुनाव के अलावा 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी. शिविर के द्वितीय सत्र में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव मौजूद रहेंगें. हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को‌ अलग-अलग सत्रों की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रशिक्षण शिविर के आखिरी सत्र को संबोधित करेंगे. इस शिविर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, कैबिनेट मंत्री अनिल विज, निकाय मंत्री कमल गुप्ता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली मौजूद रहे.

वरिष्ठ नेताओं की पाठशाला- इस शिविर में केंद्रीय मंत्री और पार्टी संगठन के आला नेता अपने अनुभव साझा करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी नेताओं को टिप्स (Haryana BJP Training Camp) देंगे. शिविर में अलग-अलग सत्र होंगे जिनकी जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को दी गई है. इन सत्रों में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से लेकर बीएल संतोष समेत तमाम बड़े नेता मिशन 2024 को लेकर जीत का मंत्र देंगे. केंद्र और हरियाणा सरकार के तीन साल के कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. शिविर में पहुंचने वाले सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता तीन दिन तक सूरजकुंड में ही रहेंगे.

3 दिन तक इस प्रशिक्षण शिविर में रोजाना 4 सत्र होंगे. जिसमें सरकार के तमाम मंत्री, विधायक और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. शिविर का आगाज सीएम मनोहर लाल ने किया, जबकि आखिरी दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रशिक्षण शिविर के आखिरी सत्र को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और संगठन के बड़े पदाधिकारी भी प्रशिक्षण देंगे. हरियाणा बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर 17 जुलाई (haryana bjp three day training camp) तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.