ETV Bharat / state

अनलॉक हुए जिम, अब इन शर्तों के साथ करनी होगी एक्सरसाइज

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 8:01 PM IST

कोविड-19 के कारण पिछले लगभग 4 महीने से जिम बंद पड़े हुए थे. जिस कारण जिम संचालकों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है. इसके अलावा जिम संचालकों और भी कई परेशानियों का सामना इस कोरोना महामारी लॉकडाउन के दौरान करना पड़ा है, लेकिन 5 अगस्त से जिम खोलने के फैसले के बाद जिम संचालकों ने राहत की सांस ली.

gym will be opened on 5 august during unlock 3 with new guidelines
अनलॉक हुए जिम, अब इन शर्तों के साथ फिटनेस लवर्स करेंगे एक्सरसाइज

फरीदाबादः देशभर में अनलॉक-3 की शुरुआत हो चुकी है. नई गाइडलाइन के मुताबिक 5 अगस्त से जिम सेंटर्स खोले जा सकेंगे. कोरोना के चलते 25 मार्च से ही जिम बंद थे. करीब 4 महीने लॉकडाउन में बंद रहने के बाद अब 5 अगस्त से जिम खुलने जा रहे हैं. इसी के साथ जिम संचालकों ने राहत की सांस ली है. जिम खोलने को लेकर संचालकों द्वारा जिम की साफ-सफाई व सैनिटाइजर को लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं.

लॉकडाउन में हुआ लाखों का नुकसान

फरीदाबाद में कुल 800 के करीब छोटे-बड़े जिम हैं. एक छोटे जिम में 50, तो बड़े जिम में 200 के करीब लोग जिम करने आते थे. ऐसे में देश में लगे लॉकडाउन के दौरान जिम संचालकों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा. जिम संचालक गौरव ने बताया कि जिम बंद होने के कारण जहां उन्हें इमारत का किराया भी देना पड़ा है तो वहीं ट्रेनर्स को भी 50 प्रतिशत सैलरी देनी पड़ी है.

अनलॉक हुए जिम, अब इन शर्तों के साथ फिटनेस लवर्स करेंगे एक्सरसाइज

सैनिटाइजेशन पर ज्यादा जोर

कोच और जिम संचालक लोकेश पराशर ने बताया कि जिम में साफ सफाई का काम तेजी के साथ किया जा रहा है. वहीं कोरोना महामारी के कारण जिम में सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखते हुए जिम में रखी प्रत्येक छोटी और बड़ी एक्सरसाइज मशीनों और दूसरे इंस्ट्रूमेंट को सैनिटाइज किया जा रहा है. जमीन पर गद्दे के नीचे फर्श को भी सैनिटाइजर युक्त पानी से साफ किया जा रहा है.

gym will be opened on 5 august during unlock 3 with new guidelines
इन शर्तों के साथ फिटनेस लवर्स करेंगे एक्सरसाइज,

ये भी पढ़ेंः ना गांव गए ना शहर में काम मिला, कहां से देंगे ये प्रवासी मजदूर अपना किराया ?

जिम लवर्स के भी खिले चेहरे

जिम खुलने की खुशी केवल जिम संचालकों में ही नहीं बल्की जिम में एक्सरसाइज करने वालों के भी चेहरों पर साफ देखी जा सकती है. रेगुलर एक्साइज के लिए आने वाले सौरव बताते हैं कि घर पर एक्सरसाइज तो हो जाती है, लेकिन जिस तरह का माहौल जिम में क्रिएट होता है वो नहीं हो पाता. इसके अलावा और भी बहुत सारी ऐसी मशीनें हैं जो घरों में उपलब्ध नहीं होती.

gym will be opened on 5 august during unlock 3 with new guidelines
अब इन शर्तों के साथ फिटनेस लवर्स करेंगे एक्सरसाइज

पटरी पर लौटने में लगेगा वक्त

जाहिर है जिम खोलने के फैसले के बाद जिम संचालकों में खुशी का माहौल है, लेकिन जो नुकसान उनको लॉकडाउन में जिम बंद होने के कारण उठाना पड़ा है, उसके पटरी पर लौटने के लिए उन्हें कई महीनों का इंतजार करना होगा. फिलहाल तो जिम संचलाक कल यानि 5 अगस्त से अपनी जिम खोलने की तैयारियों में जोरों से जुटे हैं.

Last Updated : Aug 4, 2020, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.