ETV Bharat / state

फरीदाबाद में पुलिस की सरप्राइज चेकिंग, स्निफर डॉग टीम के साथ कोरियर कंपनियों की जांच

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 4:08 PM IST

फरीदाबाद पुलिस ने विशेष सर्च अभियान चलाकर (Faridabad police surprise checking) शहर की कोरियर कंपनियों के यहां स्निफर डॉग टीम के साथ नशीले पदार्थों की जांच की. इस विशेष सर्च अभियान का उद्देश्य कोरियर के जरिए नशा तस्करी की रोकथाम करना है.

Faridabad police surprise checking
फरीदाबाद में पुलिस की सरप्राइज चेकिंग

फरीदाबाद: कोरियर कंपनियों के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए स्निफर डॉग टीम के साथ फरीदाबाद में सर्च अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान कोरियर कंपनी में किसी भी प्रकार का संदिग्ध नशीला पदार्थ नहीं मिला है. पुलिस ने कोरियर कंपनियों को हिदायत दी है कि वे किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ की तस्करी का अंदेशा होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.


फरीदाबाद में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए क्राइम ब्रांच बोर्डर के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार व उनकी टीम ने डॉग्स स्क्वॉड के साथ मिलकर कोरियर कंपनियों में सर्च अभियान चलाया था. पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ शहरवासियों को भी नशे के चंगुल से बचने के लिए जागरूक किया जाता है.

ये भी पढ़ें : नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दो गिरफ्तार, 5 क्विंटल चूरापोस्त बरामद

Faridabad police surprise checking
स्निफर डॉग टीम के साथ कोरियर कंपनियों की जांच

इसी क्रम में आगे कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने डीसीपी क्राइम व एसीपी क्राइम के दिशा निर्देश के तहत एनआईटी और सेक्टर 15 एरिया में स्थित तीन कोरियर कंपनियों में सरप्राइज चेकिंग की. डॉग्स स्क्वॉड की मदद से वहां पर संदिग्ध नशीले पदार्थों की तलाश की गई. कुछ नशा तस्कर इन कोरियर कंपनियों के माध्यम से नशा सप्लाई करते हैं. इससे किसी को आसानी से पता भी नहीं चलता और ना ही कोई शक करता है. सभी यह सोचते हैं कि इस कोरियर में किसी ना किसी का कुछ सामान जा रहा होगा.

ये भी पढ़ें : रोहतक में नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल आरोपी और परिजनों की संपत्ति कुर्क

इसलिए बंद पैकेट को कोई चेक भी नहीं करता है और न ही इसमें किसी प्रकार की पूछताछ होती है. इसलिए इनकी चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं. डॉग्स स्क्वॉड टीम की मदद से इस प्रकार के नशीले पदार्थों का पता लगाया जा सकता है. पुलिस टीम द्वारा सभी कोरियर कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी कोरियर कंपनी के माध्यम से किसी भी प्रकार की नशा तस्करी का अंदेशा हुआ तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. जिससे पुलिस समय रहते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.