फरीदाबाद: पुलिस ने धौज टोल प्लाजा से एक स्काॅर्पियों गाड़ी को कब्जे में लिया है. जिसमें गौ तस्कर गायों को (Cow smuggling in Faridabad) लेकर जा रहे थे. खबर है कि सुहाना रोड से गायें गाड़ी में डाली गई थी और डालते समय गौरक्षक बजरंग दल के संरक्षक अशोक बावा और उनके साथियों ने इन्हें देख लिया था. बाबा ने बताया कि वो गायों को रोटी और गुड़ खिलाने के लिए निकले थे. तभी उन्होंने गौ तस्करों को गायें स्कॉर्पियो में भरकर जाते देखा था.
अशोक बावा व उसके साथियों ने इनको रोकने की कोशिश की, लेकिन गौ तस्कर इन पर फायरिंग कर भागने लगे. गौरक्षकों ने भी अपनी ब्रेजा गाड़ी से इनका पीछा किया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ी भी गौतस्करों की गाड़ी के पीछे पड़ गई. गौतस्कर जब धौज टोल (Dhoj toll plaza in faridabad) के पास पहुंचे तो लेन में गाड़ी होने के कारण भाग नहीं पाए. तस्करों ने डिवाइडर के ऊपर से गाड़ी निकालने की कोशिश की लेकिन गाड़ी बीच में ही फंस गई.
जब तक पुलिस और गौरक्षक पहुंचते तब तक गाड़ी से 5 गौतस्कर निकल कर भाग गए. पुलिस ने जब गाड़ी को देखा तो गाड़ी में 2 गायें थी. इन गायों को गाड़ी में बेरहमी के साथा डाला गया था. पुलिस व गौरक्षकों ने दोनों गायों को गाड़ी से निकाला और उन्हें गौशाला पहुंचाया. चौकी इंचार्ज कृष्ण गोपाल ने बताया कि गाड़ी की जांच पड़ताल की जा रही है कि ये किस के नाम पर है. उन्होंने कहा की जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जिले में गौतस्करी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. हालांकि भाजपा सरकार ने गौतस्करी के खिलाफ कानून बनाया है लेकिन फिर भी गौतस्करी रूक नहीं रही है. गौरक्षक व बजरंग दल (Bajrang dal faridabad) जैसे संगठन गौतस्करी को रोकने के लिए पुलिस की मदद भी कर रहे हैं.