ETV Bharat / state

हत्या या आत्महत्या! फरीदाबाद-गुरुग्राम नहर में तैरता मिला अज्ञात शव

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 2:48 PM IST

फरीदाबाद पुलिस ने सूचना के आधार पर गुरुग्राम कैनाल में तैर रहे एक शव को बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

deadbody in faridabad canal
फरीदाबाद-गुरुग्राम नहर में तैरता मिला अज्ञात शव

फरीदाबादः मंगलवार सुबह फरीदाबाद-गुरुग्राम कैनाल में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. नहर में तैरता शव देखकर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. जिसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

नहर में तैरता मिला शव
फरीदाबाद पुलिस ने सूचना के आधार पर गुरुग्राम कैनाल में तैर रहे एक शव को बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

फरीदाबाद-गुरुग्राम नहर में तैरता मिला अज्ञात शव

जांच अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि मृतक ने काले रंग के कपड़े पहने हुए है. जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टल के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवा दिया है.

हत्या की आशंका
वहीं मामले को लेकर बलवीर सिंह ने कहा कि मृतक का शव नहर में तैरता मिला है. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि मामला हत्या का हो सकता है. उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने शव को नहर में देखा और तुंरत पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा होगा. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले की साफ तस्वीर सबके सामने होगी.

ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी पर चलाई गोली, दिनदहाड़े लूटे दो लाख रुपये

बता दें कि इससे पहले भी इलाके में इस तरह की वारदातें सामने आ चुकी है. ऐसे में पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि अगर ये हत्या का मामला है तो पुलिस की नाक तले सरेआम बदमाश ऐसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को इसकी जानकारी भी नहीं है. वहीं स्थानीय लोगों में भी लगातार बढ़ रहे क्राइम को लेकर खौफ का माहौल पैदा हो गया है.

Intro:फरीदाबाद पुलिस ने गुडगांवा कैनाल से अज्ञात शब्द को पुलिस ने बरामद किया है ।नहर में तैरती लाश को देखकर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बादशाह खान अस्पताल भिजवा दिया है ।पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है जिसकी अभी तक पहचान नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है


बाइट। बलवीर सिंह चावला कालोनी चौकी इंचार्जBody:hr_far_02_unknown_deadbody_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_02_unknown_deadbody_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.