फरीदाबाद: बल्लभगढ़ पुलिस ने दिल्ली बड़ोदरा एक्सप्रेस वे से होकर गुजर रही आगरा नहर के किनारे पर प्लास्टिक के कट्टे में बंद 13 साल के एक बच्चे का शव बरामद किया है. मृतक के शरीर पर कोई चोट का तो निशान नहीं है लेकिन माना जा रहा है गला दबाकर बच्चे की हत्या की गई है. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंक दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल फरीदाबाद में भिजवा दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे कार्रवाई करेगी. जानकारी के अनुसार घटना बल्लभगढ़ में गुड़गांव नहर के पास की है, जहां से आज सदर पुलिस थाना बल्लभगढ़ ने प्लास्टिक के कट्टे में बंद 13 साल के बच्चे का शव बरामद किया है. बच्चा मूल रूप से निगम का रहने वाला है और दो दिन पहले घर से लापता हो गया था. इसके बाद से परिजन बच्चे की तलाश में जुटे थे.
तेज बदबू आने पर हुआ खुलासा: स्थानीय लोगों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी थी कि एक बंद कट्टे में से तेज बदबू आ रही है. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कट्टा खोला तो उसमें लापता बच्चे का शव बरामद हुआ. सदर पुलिस थाना बल्लभगढ़ के एसएचओ महेंद्र पाठक की माने तो लापता बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज है. हालांकि पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है लेकिन कई सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस के पास भी अभी नहीं है.
पढ़ें: हरियाणा में नेशनल हाइवे पर भयानक सड़क हादसा, पंजाब के 4 लोगों की मौत, टायर बदलते समय कैंटर ने कुचला
इन सवालों के जवाब खोज रही पुलिस: बच्चा घर से लापता होने के बाद दो दिनों से कहां था? अगर किसी ने बच्चे की हत्या नहीं की है तो उसका शव प्लास्टिक के कट्टे में बंद किसने किया और फिर उसे यहां क्यों फेंका गया? ऐसे में इस मामले की पूरी जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बल्लभगढ़ में बच्चे की हत्या के मामले से पर्दा उठ सकेगा. वहीं बच्चे के दादा की माने तो उन्हें आज लापता पोते के शव की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है, ऐसे में उन्हें किसी पर शक भी नहीं है.