ETV Bharat / state

जेई ने पोल लगाने की एवज में ली रिश्वत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 7:41 PM IST

दादरी बिजली निगम के जेई का रिश्वत लेते हुए का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने निगम के कार्यकारी अभियंता को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

JE asked for bribe in lieu of polling in charkhi dadri
JE asked for bribe in lieu of polling in charkhi dadri

चरखी दादरी: बिजली निगम के जेई द्वारा एक किसान से उसके खेत में बिजली का पोल लगाने की एवज में रिश्वत ली गई. रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बिजली मंत्री ने संज्ञान लेते हुए निगम के कार्यकारी अभियंता को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं पीड़ित किसान ने एसपी को शिकायत भेजकर मामला दर्ज करने की मांग की है.

जेई ने पोल लगाने की एवज में ली रिश्वत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

किसान मान सिंह ने अपने खेत में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए जेई से पोल लगाने की बात की. इस दौरान जेई फूल सिंह द्वारा किसान से बिजली पोल लगाने की एवज में 4500 रुपये की डिमांड की गई. मामला तय होने के बाद किसान द्वारा जेई को एक हजार रुपये पहले दे दिए. वहीं दूसरी बार दो हजार रुपये दिए तो उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें- डबवाली में कहासुनी को लेकर युवक की हत्या, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

रिश्वत लेते जेई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बिजली मंत्री रणजीत चौटाला द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया. बिजली मंत्री ने इस मामले में दादरी बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ओमबीर सिंह को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए.

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि जैसे ही उनके संज्ञान में मामला आया, तुरंत कार्रवाई के निर्देश दे दिए. किसी भी सूरत में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. इस मामले में कार्रवाई के लिए एसपी को भी शिकायत दी है.

जेई के खिलाफ कार्रवाई शुरू

बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ओमबीर सिंह ने बताया कि निगम के जेई द्वारा पैसे लेने की वायरल वीडियो और शिकायत मिली है. जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले की जांच की जाएगी और जो दोषी मिलेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.