ETV Bharat / state

दादरी-भिवानी रोड पर तेज रफ्तार कार ने दो सगी बहनों को कुचला, मौत

author img

By

Published : Oct 28, 2019, 10:28 PM IST

दादरी-भिवानी हाइवे पर सड़क पार कर रही दो सगील बहनों को तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके चलते ग्रामीणों आरोपी कार चालक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया.

दादरी-भिवानी रोड तेज रफ्तार कार ने दो सगी बहनों को कुचला, मौत

चरखी-दादरी: दादरी-भिवानी हाईवे पर गांव चरखी के समीप सोमवार शाम के करीब एक तेज रफ्तार कार ने रोड पार कर रही दो सगी बहनों को कुचल दिया. जिससे 13 वर्षीय तमन्ना और 11 वर्षीय मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. दोनों बच्चियों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखते हुए जाम लगा दिया. जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई.

घाटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए गांव वालों को समझाने की कोशिश की लेकिन तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को दो टूक मना करते हुए कहा कि जब तक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया जाता तक तब जाम नहीं खुलेगा. लेकिन कुछ देर बाद डीएसपी ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने पर जाम खुलवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में भेज दिया. वहीं पुलिस अधिकारी ने पुलिस को मामले की जल्द-से-जल्द जांच करने के आदेश दिए हैं.

दादरी-भिवानी रोड पर तेज रफ्तार कार ने दो सगी बहनों को कुचला, मौत

ओवरब्रिज व अंडरपास बनवाने की मांग
हादसे के बाद एकत्रित ग्रमीणों ने पुलिस व एनएचएआई अधिकारियों से हाइवे पर ओवरब्रिज व अंडरपास बनवाने की मांग करते हुए कहा कि प्रशासन साथ के साथ स्पीड ब्रेकर बनाए गए जाने की मांग की है. जिससे की आए दिन होने वाले हादसो से बचा जा सके.

वहीं एचसीएस डॉ विरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन को हाइवे पर बैरिकेडिंग करने के निर्देश दे दिए गए हैं जल्द ही घटना स्थल के आस-पास वाले इलाके में बैरिकेडिंग की जाएगी. आधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. जिससे परिजनों एनएचएआई प्रशासन की ओर से कुछ मदद मिल सके.

ये भी पढ़ें:दुष्यंत को उप मुख्यमंत्री बनते देख रहा था पूरा परिवार और ये सोच रहा था

Intro:तेज रफ्तार कार ने दो सगी बहनों को कुचला, मौत
: दादरी-भिवानी रोड पर गांव चरखी के समीप हुआ हादसा, ग्रामीणों ने रोड जाम किया
: दोनों बहनें खेतों से घर लौट रही थी, जाम के चलते वाहनों की लंबी लाइनें लगी
चरखी दादरी। दादरी-भिवानी हाईवे पर गांव चरखी के समीप सोमवार शाम तेज रफ्तार एक कार ने रोड पार कर रही दो सगी बहनों को कुचल दिया। हादसे में दोनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बहनें 7वीं व छठी कक्षा की छात्राएं थी। हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को रोड पर ही रखते हुए जाम लगा दिया। जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। बाद में डीएसपी मौके पर पहुंचे और काफी देर समझाने के बाद जाम खुलवाया और शवों को दादरी के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।Body:गांव चरखी निवासी 13 वर्षीय तमन्ना व छोटी बहन 11 वर्षीय मुस्कान सोमवार शाम को खेतों से घर की ओर लौट रही थी। जब वे गांव चरखी बस स्टैंड पर दादरी-भिवानी हाईवे को पार कर रही थी तो भिवानी की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार ने दोनों बहनों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों बहनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और कार चालक के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी करने व स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की। सरपंच गुलजारी लाल की अगुवाई में ग्रामीण काफी देर तक जाम लगाए बैठे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि ओवरब्रिज या अंडरग्राउंड पुल बनाने के साथ-साथ स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। ताकि यहां पर आए दिन होने वाले हादसों से बचा जा सके। काफी देर बाद डीएसपी डीएसपी शमशेर दहिया व बाली सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाा। लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। देर शाम बाढड़ा एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।
मृतक बहनों के दादा पृथ्वी सिंह ने बताया कि बड़ी लड़की 13 वर्षीय तमन्ना 7वीं व छोटी 11 वर्षीय मुस्कान छठी कक्षा की छात्राएंं थी। दोपहर बाद दोनों बहनें खेत में गई थी। वापिस आते समय तेज गति से आ रही कार ने दोनों बहनों को जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने पुलिस से इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं डीएसपी शमशेर दहिया ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामलेे में कार्रवाई कर रही है। उधर एचसीएस डा. विरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है।
विजवल:-1
दुर्घटनाग्रस्त कार, रोड़ पर पड़े शव, बैठे परिजन, मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन अधिकारी, ग्रामीणों को समझाते हुए व अन्य कट शाटस
बाईट:-2
पृथ्वी सिंह, लड़कियों का दादा
बाईट:-3
गुलजारी लाल, सरपंच
बाईट:-4
विरेन्द्र सिंह, एसडीएम बाढड़ा
--------------------------Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.