ETV Bharat / state

जल्द चरखी दादरी बनेगा जीरो वेस्टेज जिला, जानिए क्या है प्रशासन की स्ट्रेटजी

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 4:40 PM IST

हरियाणा के चरखी दादरी (Charkhi Dadari) जिला में विकास कार्य तेजी से चल रहा है. जिले को जीरो वेस्टेज जिला (Zero Wastage District) बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है, जल्द ही चरखी दादरी पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखेगा.

charkhi-dadri-will-be-zero-wastage
जल्द चरखी दादरी बनेगा जीरो वेस्टेज जिला

चरखी दादरी: प्रदेश का सबसे नया जिला चरखी दादरी में विकास कार्य (Development in Charkhi Dadari) जारी हैं. शहर वासियों को कैसे सभी सुविधाएं दी जाएं, इसके लिए कार्य किए जा रहा हैं. वहीं जिला में समाजिक सुधार अभियानों (Social Reform Campaigns) पर भी जोर दिया जा रहा है. साथ ही नवगठित जिला में नई विकास योजनाएं शुरू होंगी. इसके लिए आला अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.

जिला उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने बुधवार को कैंप कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही जिले के विकास कर्यों से जुड़ी योनाओं पर विस्तार से जानकारी दी. जिला उपायुक्त ने कहा कि चरखी दादरी धीरे-धीरे उन्नति की ओर आगे बढ़ रहा है. यहां ढांचागत विकास (Infrastructural Development In Charkhi Dadari)की नई परियोजनाएं शीघ्र ही क्रियान्वन की जाएंगी. जिला का लघु सचिवालय भवन, बाढड़ा लघु सचिवालय और विश्रामगृह का निर्माण कार्य अगले एक महीने में शुरू होने की संभावना है.

डीसी प्रदीप गोदारा ने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे, जिससे लिंगानुपात में समानता लाने में मदद मिलेगी. समाज में मां, बेटी और बहन को पूरी इज्जत दी जाए, इसके लिए अभियान चलाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय में महिलाओं के लिए जल्दी ही एक क्रच बनाया जाएगा, जहां सरकारी काम से आने वाली महिलाएं बैठकर आराम से अपने बच्चों को आहार देना जैसे कार्य कर सकती हैं.

ये पढ़ें- गुरुग्राम: हिंदू संगठनों के विरोध के बाद 8 जगहों पर नमाज पढ़ने का परमिशन रद्द

जिला उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने बताया कि जिले में जल्द ही पानी निकासी से जुड़ी समस्याओं पर भी काम किया जाएगा. वहीं चरखी दादरी को 'जीरो वेस्टेज' जिला बनाने के लिए काम किया जाएगा. पूरे जिले में साफ सफाई के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे. इससे चरखी दादरी को पूरे प्रदेश में अलग पहचान दिलाने में मदद मिलेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.