ETV Bharat / state

Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने दिखाई 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, जानिए हरियाणा को क्यों नहीं मिल रही नई ट्रेन की सौगात

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 7:19 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन ट्रेनों के चलने से ट्रेन का सफर इन राज्यों में आसान होगा. इस बीच हरियाणा के निवासी भी प्रदेश के लिए नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train in Haryana) की उम्मीद कर रहे हैं. हरियाणा दिल्ली एनसीआर का प्रमुख राज्य है. बड़ी संख्या में लोग इन रूटों पर सफर करते हैं. कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या चुनावी साल में हरियाणा को वंदे भारत की सौगात मिलेगी.

Vande Bharat Express
vande bharat train haryana

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के भोपाल से 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. ये ट्रेन मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, झारखंड और गोवा में रेलवे कॉनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी. देश में अभी तक 18 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. केंद्र सरकार ने देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा था. आने वाले समय में कई और वंदे भारत ट्रेन देश के विभिन्न राज्यों को मिलेंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है वंदे भारत ट्रेन

हरियाणा में वंदे भारत ट्रेन- प्रधानमंत्री ने आज जब 5 वंदे भारत ट्रेन को भोपाल से हरी झंडी दिखाई तो हरियाणा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. हरियाणा से अभी तक 3 वंदे भारत ट्रेन गुजर रही हैं. इनमें दिल्ली से ऊना चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के साथ ही दिल्ली से कटरा और दिल्ली से अजमेर चलने वाली ट्रेन शामिल है. ये सभी ट्रेनें हरियाणा से गुजरते हुए 3 अलग अलग राज्यों को जाती हैं. जिनमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और राजस्थान शामिल हैं.

vande bharat train haryana
हरियाणा से गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस.

हरियाणा को चुनावी साल में मिलेगी वंदे भारत- हरियाणा में अगले साल लोकसभा चुनाव के करीब छह महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसकी वजह से उम्मीद की जा रही है कि हो सकता है हरियाणा को चुनावी साल में वंदे भारत की और कोई सौगात मिले. हलांकि इसकी उम्मीदें कम दिखाई देती हैं लेकिन अगर अन्य राज्यों के लिए वंदे भारत ट्रेन चलती है और उसका रूट प्रदेश से गुजरता है तो हरियाणा के लोगों को उसका लाभ मिलेगा. रेलवे की अंबाला डिवीजन के पीआरओ पंकज गोयल कहते हैं कि अभी फिलहाल अंबाला डिवीजन के तहत दो वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. भविष्य में कोई वंदे भारत ट्रेन के संबंध में उन्होंने कहा कि वह रेल मंत्रालय पर निर्भर करता है कि कौन से रूट पर नई ट्रेन चलाई जायेगी.

वंदे भारत ट्रेन को लेकर क्या कहती है बीजेपी- हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण अत्रे कहते हैं कि मोदी सरकार के कार्यकाल में रेल कनेक्टिविटी को लेकर बड़े स्तर पर काम हुए हैं. ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ी है. वे कहते हैं कि हरियाणा से होकर अभी 3 वंदे भारत ट्रेन अलग-अलग राज्यों के लिए गुजर रही हैं. भविष्य में और भी ट्रेनें गुजरेंगी. केएमपी रेल कॉरिडर जो स्थापित हो रहा है, उस पर भी भविष्य में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. जिसका सीधा लाभ हरियाणा को मिलेगा.

vande bharat train haryana
हरियाणा से होकर अभी 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती हैं.

वंदे भारत ट्रेन पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया- वंदे भारत ट्रेन को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता केवल ढींगरा कहते हैं कि ट्रेन की सुविधा में इजाफा करना अच्छी बात है, और लोगों को इसकी सुविधा मिलने भी चाहिए. वे कहते हैं कि ट्रेन की सुविधा देना तो ठीक है लेकिन इसका निजीकरण नहीं किया जाना चाहिए, जबकि केंद्र सरकार हर संस्थान का निजीकरण करने पर लगी हुई है. वे कहते हैं कि सरकारी संस्थानों के निजीकरण से बचना चाहिए. केवल ढींगरा का कहना है कि ट्रेन के किराए और भाड़े में भी लोगों को राहत मिलनी चाहिए ताकि आम आदमी ट्रेनों की सुविधा का फायदा उठा सके.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, यात्रियों में दिखा गजब का उत्साह

Last Updated : Jun 27, 2023, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.