ETV Bharat / state

विधानसभा में कांग्रेस विधायक के आपत्तिजनक शब्द बोलने पर सदन में संग्राम, रघुवीर कादियान ने सदन में मांगी माफी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 19, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 1:45 PM IST

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 का आज तीसरा और आखिरी दिन है. सत्र के तीसरे दिन सदन में बेरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान के अपशब्द बोलने पर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने आपत्ति जताते हुए कहा कि माफी मांगें वरना बाहर जाएं. (Uproar in Haryana Assembly Winter session 2023 Congress MLA Raghuveer Kadian controversial words)

Congress MLA Raghuveer Kadian controversial words
विधानसभा में कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान के आपत्तिजनक शब्द पर संग्राम

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 के आखिरी दिन सदन में काफी गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव खारिज होने विपक्ष से सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया. इसी बीच बेरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रघवीर कादियान वेल में पहुंच गए. इस दौरान रघुवीर कादियान ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. रघुवीर कादियान के आपत्तिजनक शब्द पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मांफी मांगें या सदन से बाहर जाएं.

रघुवीर कादियान के आपत्तिजनक शब्द पर सदन में संग्राम: रघुवीर कादियान के आपत्तिजनक शब्द पर स्पीकर भड़क उठे. उन्होंने कहा 'यह शब्द सदन के लिए मर्यादित नहीं है. ऐसे में उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अगर रघुवीर कादियान सदन में माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें सदन के बाहर जाना होगा. ऐसे शब्दों को सहन नहीं करेंगे.' रघुवीर कादियान को बाहर भेजने के लिए मार्शल भी बुलाए गए. वहीं, सीएम ने इस बीच कहा है कि आप पहले बाहर चले जाएं, क्योंकि स्पीकर ने ऐसा कहा है. इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पता नहीं विपक्ष के नेता अभी और किस तरह के शब्दों का इस्तमाल करेंगे.

इसके बाद काफी देर तक स्पीकर और रघुवीर कादियान के बीच तीखी बहस हुई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी सदन में खड़े हो गए और कहा कि रघुवीर कादियाना के कहने का वो मतलब नहीं था जो समझा जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रघुवीर कादियान फिर भी माफी मांग लेंगे. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आपने रिकॉर्ड से शब्द हटाने को कहा तो बात खत्म हो गई.

रघुवीर कादियान ने मांगी माफी: रघुबीर कादियान ने कहा मुझे सदन के नियमों का पता है. मैंने कहा था कि यह सदन है कोई 'आपत्तिजनक शब्द' नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर फिर भी कुछ गलत लगा तो मैं माफी मांगता हूं. इसके बाद रघुवीर कादियान ने सदन में माफी मांग ली. बता दें कि रघुवीर सिंह कादियान बेरी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. बेरी एक अनारक्षित विधानसभा सीट है. इस सीट पर 2000 से कांग्रेस का कब्जा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 का अंतिम दिन, अपशब्द का इस्तेमाल करने पर विधायक रघुवीर कादियान पर भड़के स्पीकर, सदन में हंगामा

ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला के सभी आरोप बेबुनियाद, डिप्टी सीएम के खिलाफ कांग्रेस लाएगी प्रिविलेज मोशन- गीता भुक्कल

Last Updated :Dec 19, 2023, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.