ETV Bharat / state

हैफेड से बासमती चावल खरीदेगी सऊदी अरब की कंपनी, 5000 मीट्रिक टन का मिला निर्यात ऑर्डर

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 8:55 PM IST

Basmati Rice Export: सऊदी अरब की कंपनी हैफेड से 5000 मीट्रिक टन बासमती चावल चावल खरीदेगी. सऊदी अरब भारतीय बासमती चावल का सबसे बड़ा मुरीद है और पिछले एक साल में सात हजार करोड़ रुपये से अधिक का एक्सपोर्ट हुआ है.

Basmati Rice Export
Basmati Rice Export

चंडीगढ़: हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ लिमिटेड (हैफेड) को सऊदी अरब के एक प्रमुख आयातक मैसर्स सालेह ए बाबकर संस कंपनी, रियाद से 5,000 मीट्रिक टन भारतीय सेला बासमती चावल का एक निर्यात आपूर्ति आदेश प्राप्त हुआ है. इस संबंध में जानकारी देते हुए हैफेड के प्रवक्ता ने बताया कि हैफेड के अध्यक्ष कैलाश भगत, प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास और सीजीएम आर पी साहनी सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने दिसंबर, 2021 में चावल के संभावित खरीदारों से मिलने के लिए दुबई का दौरा किया जिस उपरांत यह आपूर्ति आदेश प्राप्त हुआ है.

प्रवक्ता ने बताया कि हैफेड हरियाणा सरकार का एक शीर्ष सहकारी संघ है. हैफेड राज्य के किसानों की घरेलू और विदेशी बाजार में बिक्री के लिए उनकी उपज का मूल्यवर्धन करके उनकी उपज की खरीद/प्रसंस्करण करके उनकी सेवा करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. इस संघ ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया. उन्होंने बताया कि नवंबर, 2021 के महीने के दौरान बासमती चावल और अन्य चावल की किस्मों के बाजार मूल्य में अचानक गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें- खेतों से गायब देहरादून का विश्व प्रसिद्ध बासमती चावल, अफगानिस्तान से रहा है कनेक्शन

हैफेड द्वारा राज्य के किसान के हितों की रक्षा करने एवं बाजार को स्थिर करने के लिए राज्य की विभिन्न मंडियों से लगभग 20,000 मीट्रिक टन धान की खरीद के लिए निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि हैफेड ने अप्रैल, 2021 के दौरान 5 करोड़ रुपये (6,82,000 अमरीकी डालर) के भारतीय लंबे चावल, 1121 बासमती सेला और बासमती सेला सहित विभिन्न किस्मों के 870 मीट्रिक टन चावल के निर्यात आदेशों को सफलतापूर्वक पूरा किया था. बता दें कि बासमती एक्सपोर्ट में 25 परसेंट शेयर के साथ भारत विश्व का सबसे बड़ा राइस एक्सपोर्टर है. यहां से हर साल औसतन 30,000 करोड़ रुपये का बासमती चावल निर्यात होता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.