सपना ने सियासत में मचाई सनसनी, क्या उनकी ये खास बातें आप जानते हैं?

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 5:35 PM IST

Updated : Mar 25, 2019, 6:39 PM IST

सपना चौधरी नाम ही काफी है. जी हां पहले सपना चौधरी सिर्फ हरियाणा में धूम मचाती थीं, लेकिन अब समय बदल चुका है. आज उन्हें कौन नहीं जानता. देश में तमाम हिन्दी भाषी राज्यों में उनके लटके-झटके का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है.

चंडीगढ़:एक समय था जब वो हरियाणा के छोटे-छोटे गांव में छोटे-छोटे स्टेज शो किया करतीं थी. लेकिन अब हालात बदल चुकें हैं और आज वो सफलता की शिखर पर हैं. टीवी शोज से लेकर फिल्म तक और अब राजनीतिक में भी उनकी एंट्री की खबर है, तो चलिए एक नजर डालते हैं उनके अब तक सफर के तमाम उतार-चढ़ाव पर.

सपना चौधरी, एक्ट्रेस-डांसर.
सपना चौधरी, एक्ट्रेस-डांसर.

सपना का रोहतक से रिश्ता
25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में जन्मीं सपना का शुरुआती जीवन मुश्किल भरा था. सपना के पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे. उनके घर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी. बेहद कम उम्र में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था.

सपना का रोहतक से रिश्ता
सपना का रोहतक से रिश्ता

करियर की शुरुआत आर्केस्ट्रा के साथ
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आर्केस्ट्रा के साथ की. घर का खर्च चलाने के लिए उन्होंने डांस को अपना करियर चुना. सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत रागनी कलाकारो के साथ टीम का हिस्सा बनकर की थी.

सपना चौधरी, एक्ट्रेस-डांसर.
सपना चौधरी, एक्ट्रेस-डांसर.

रागनी प्रोगाम से हुई हिट
सपना शुरुआत में हरियाणा में और आस पास के राज्यों में रागनी प्रोग्रामो में रागनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थी. उसके बाद सपना ने स्टेज डांस करना शुरू किया.

रागनी प्रोगाम से हुई हिट
रागनी प्रोगाम से हुई हिट


पिता से था खास लगाव
कहा जाता है कि सपना चौधरी के पिता को शराब की लत लग गई थी और वे शराब के बिना एक दिन भी नहीं रह सकत थे. सपना अपने पिता को बहुत प्यार करती थीं. सपना ने एक निजी चैनल के इंटरव्यूह में बताया कि उन्होंने मजबूर हो कर आर्केस्ट्रा में डांस करना शुरू किया था, लेकिन धीरे-धीरे ये उनका पैशन बन गया.

सपना चौधरी, एक्ट्रेस-डांसर.
सपना चौधरी, एक्ट्रेस-डांसर.


2008 में पिता का देहांत
तमाम देखभाल के बावजूद बहुत ज्यादा शराब सेवन से सपना के पिता का देहांत साल 2008 में हो गया. उस समय वो महज 18 साल की थीं. पिता की मृत्यु के बाद भी वो घबराई हीं और अपने परिवार की तमात जिम्मेदारियों को संभाला और लगातार अपने शौक “नृत्य” और “गायन” को अपना जारी रखा और धीरे-धीरे ये उनका व्यवसाय बन गया.

10 दिसंबर 2012 को सपना का पहला प्रोगाम
सपना चौधरी का पहला प्रोग्राम 10 दिसंबर 2012 को जब कैथल जिले के पुंडरी में हुआ, पर बदले में कुछ नहीं मिला. फिर अगले प्रोग्राम में 3100 रुपए मिले थे. वो दौर ऐसा था कि महीने में 30 से 35 प्रोग्राम करती, तब जाकर घर का गुजारा होता.

सपना चौधरी, एक्ट्रेस-डांसर.
सपना चौधरी, एक्ट्रेस-डांसर.

धीरे-धीरे शोज की डिमांड बढ़ने लगी
हरियाणा में उनके शोज के डिमांड बढ़ने लगे. सपना चौधरी को पता चल चुका था कि उनके लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता. आगे इसी कला के माध्यम से वो पूंजी और शोहरत कमाने लगी.उन्होंने 20 से अधिक गानों में अपनी आवाज दी है.इसी करियर की बदौलत सपना चौधरी ने घरवालों को पाला और बड़ी बहन शादी भी की.

धीरे-धीरे शोज की डिमांड बढ़ने लगी
धीरे-धीरे शोज की डिमांड बढ़ने लगी

'सॉलिड बॉडी' गाने ने कर दिया मशहूर
सपना चौधरी को उनके पहने गाने ने ही सुपरस्टार बना दिया था. गाने के बोल थे 'सॉलिड बॉडी'. एक गाने की बदौलत सपना कुछ ही दिनों में हरियाणा में ही नहीं बल्कि यूपी, राजस्थान, दिल्ली व पंजाब में भी फेमस हो गई. वक्त के साथ-साथ सपना चौधरी ने सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं और उनके लाखों फॉलोअर्स हो गए।.लोगों में वे इतनी लोकप्रिय हो गई कि उनका प्रोग्राम देखने के लिए हरियाणा में लोग बेकाबू हो जाते थे. कई मर्तबा तो भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ती.

सपना चौधरी, एक्ट्रेस-डांसर.
सपना चौधरी, एक्ट्रेस-डांसर.

बढ़ती गई लोकप्रियता
इस दौरान लगातार उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती गई.प्रसंशक उनके डां, वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने लगे. इस दौरान वो यूट्यूब पर भी काफी मशहूर हो गईं. उन्होंने अपने कलाकार के तौर स्थापित कर लिया.

मशहूरियत के साथ विवादों में भी रहीं
इस मशहूरियत के बीच अपने ही एक कार्यक्रम में गाई एक रागनी ने उन्हें विवादों में ला दिया. एफआईआर दर्ज हुई, जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित हुई. फेसबुक पर सपना चौधरी के खिलाफ काफी कुछ लिखा गया, जिससे आहत होकर इन्होंने जहर खा लिया. हालांकि जान बच गई, लेकिन कई दिन तक सपना चौधरी को आईसीयू में रहना पड़ा. इस दौरान भी लोगों का क्रेज कम नहीं हुआ बल्कि और बढ़ गया इस केस को लेकर सपना चौधरी को मीडिया में आ गई, जिससे देश के लोग उन्हें जानने लगे.

बढ़ती गई लोकप्रियता
बढ़ती गई लोकप्रियता

बिग-बॉस में दिखा बिंदास अंदाज
बिग बॉस 11 में यहां वे छह हफ्ते बिग बॉस के घर में रहीं और अपने लटकों-झटकों से सभी को दीवाना बनाए रखा. बिग बॉस से बाहर होने के बाद भी वे सुर्खियों में रहीं. अब देश भर में उनके स्टेज शो कर रही हैं. उन्हें बॉलीवुड से कई ऑफर आए हैं. उनके कई गीत यूट्यूब पर रिलीज हो चुके हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है.

बिग-बॉस में सलमान खान के साथ सपना चौधरी
बिग-बॉस में सलमान खान के साथ सपना चौधरी

2018 में गूगल पर मोस्ट सर्च्ड सेलब्रेटी में सलमान और प्रियंका चोपड़ा को भी पीछो छोड़ा
साल 2018 में ही गूगल एक ने लिस्ट जारी की थी, जिसमें बताया गया है कि भारत में किसे सबसे ज्यादा सर्च (10 Most Searched Celebrities In 2018) किया गया है. इस लिस्ट में सपना चौधरी ने सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था. इस लिस्ट में सपना ने सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा जैस स्टार्स को पीछे छोड़ दिया था.टॉप 10 लिस्ट में वो प्रिया प्रकाश वॉरियर और निक जोनस के बाद तीसरे नबंर पर मौजूद थीं.

सपना चौधरी, एक्ट्रेस-डांसर.
सपना चौधरी, एक्ट्रेस-डांसर.


विवादों ने पहुंचाया बॉलीवुड!
इस विवाद को भूलकर सपना आगे बढ़ी और फिर से अपने शोज शुरू कर दिए. मीडिया चलाई गई खबरों के साथ उनके गाने भी चलाए, जिसकी धमक मायानगरी तक पहुंची और उन्हें सलमान खान के शो बिग-बॉस से बुलावा आ गया.

10 दिसंबर 2012 को सपना का पहला प्रोगाम
10 दिसंबर 2012 को सपना का पहला प्रोगाम

एक बार 22 जून 2018 को जब वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी से मिनले के लिए 10 जनपथ पहुंच गईं. हालांकि वे उनसे मिल नहीं पाई थी, लेकिन मिलने का समय जरूर मांगा था. उसी समय बीजेपी सांसद अश्विनी चोपड़ा ने सपना चौधरी को लेकर विवादित बयान देते हुए उन्हें ठुमके वाली कह दिया था. इस पर काफी बवाल हुआ था.


वीरे की वेडिंग’ के गाने ‘हट जा ताऊ’ को लेकर विवाद हुआ था. यह गाना सपना चौधरी पर फिल्माया गया था, हरियाणवी गायक विकास कुमार ने सपना चौधरी समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को 7 करोड़ का लीगल नोटिस भेज दिया था.


सपना चौधरी अपनी एक रागिनी के कारण विवादों में आईं थीं. 17 फरवरी 2016 को गुड़गांव के चक्करपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सपना चौधरी ने रागिनी 'बिगड़ग्या' गाईं थीं. इस रागिनी के जरिए उन्होंने दलितों पर सवाल उठाए थे और जातिसूचक शब्द बोले थे.


रागिनी के बोलों पर आपत्ति जताते हुए हिसार में बहुजन आजाद मोर्चा ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद सपना चौधरी के खिलाफ गुड़गांव में एफआईआर दर्ज की गई थी.इसके बाद सपना चौधरी के खिलाफ गुड़गांव में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सपना चौधरी को लेकर भद्दे कमेंट्स किए गए और चरित्र हनन की कोशिश की गई. इस बात से आहत होकर सपना चौधरी ने जहर निगल कर आत्महत्या की कोशिश की.

Intro:Body:

अंबाला: जिले में हुआ जोरदार धमाका



पूरे शहर में महसूस हुआ झटका



कई किलोमीटर तक दूर तक गूंजी आवाज


Conclusion:
Last Updated :Mar 25, 2019, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.