ETV Bharat / state

वित्त मंत्री ने की हरियाणा बिजली विभाग की तारीफ, बिजली मंत्री बोले- ये हमारे लिए बड़ा कॉम्प्लीमेंट

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 12:35 PM IST

हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने बताया कि हरियाणा में बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने (Nirmala Sitharaman Praised Haryana Electricity Department) तारीफ की है.

Ranjit-singh-chautala-statement-
रंजीत सिंह चौटाला

चंडीगढ़ : हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की. प्रेस कान्फ्रेस के दौरान उन्होंने बताया कि हरियाणा में बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तारीफ की (Nirmala Sitharaman Praised Haryana Electricity Department) है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने यह तारीफ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बैठक में की.

इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि हरियाणा बिजली के क्षेत्र में अच्छा कर रहा है. वित्त मंत्री ने अन्य राज्यों को भी हरियाणा की तर्ज पर इस क्षेत्र में काम करने के लिए कहा है. वित्त मंत्री का यह बयान हमारे लिए बड़ा कॉम्पलिमेंट है. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग में चल रही गड़बड़ियों के मामलों को लेकर 150 से अधिक जेई, एसडीओ को चार्जशीट कर दिया गया है. इनको शो काज नोटिस जारी किया गया है. यह वह अधिकारी है जिनके खिलाफ शिकायतें मिल रही थी और इन सभी को नोटिस भेज दिया गया है.

रंजीत सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस की.

अब इनको जवाब तलब करना है. उसके बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बिजली मंत्री ने कहा कि विभाग की ओर से एक स्कीम चलाई जा रही है. इसमें अधिकारी और अन्य कर्मचारी अपना कोई भी अच्छा सुझाव दे सकते हैं. जिसका सुझाव अच्छा होगा उसको इम्प्लीमेंट करेंगे व प्रमोशन देंगे.

उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि बड़े अधिकारी आपको बेहतर सुझाव दे पाए. छोटे कर्मचारियों के पास भी अच्छे सुझाव होते हैं. इसलिए इसको बढ़ावा देने के लिए यह स्कीम चलाई गई है. विभाग कई तरह के कर रहा बिजली में सुधार के कामबिजली मंत्री ने कहा कि अब ट्यूबवेल कनेक्शन को विकली रिव्यू किया जा रहा है. बिजली मंत्री ने कहा कि जगमग योजना में 5427 गांव में चौबीस घंटे बिजली शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही लाइन लॉस को कम करने के लिए कदम उठाए है. आंधियों के दिनों में पोल टूटने के मामलों को देखते हुए पोल मफिंग शुरू करने जा रहे है.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस केवल राहुल गांधी की चापलूसी करने वाले नेताओं की फौज है- रणजीत चौटाला

इसके साथ ही बिजली एवं जेल मंत्री ने जिलों को लेकर खास तौर पर मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि वे जेल विभाग में काफी कुछ करने जा रहे है. इसके लिए 40 प्वाइंट का प्रोग्राम बनाया गया है. इसके तहत गुरुग्राम व फरीदाबाद में 2 ओपन जेल बना रहे है. नूंह जेल की ओपनिंग आने वाले समय मे करने जा रहे है. मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड कर रहे हैं. इसके तहत अंबाला , रोहतक व गुरुग्राम में मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने जा रहे है. उन्होंने कहा कि बाकी जो सुधार के काम किए जाने हैं उसके बारे में एक कार्यक्रम के बाद जानकारी साझा की जाएगी.

ये भी पढ़ें : रंजीत चौटाला का आपत्तिजनक बयान, कुमारी शैलजा को बताया सोनिया गांधी की घरेलू नौकर

दिल्ली प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल टालने के लिए कहते है कि पँजाब व हरियाणा से प्रदूषण आया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का अपना है प्रदूषण ही ज्यादा है. दिल्ली में कंस्ट्रक्शन ज्यादा है. उन्होंने कहा कि हमने 4 जिलों में कॉन्सट्रशन बन्द करवाई है. हालांकि प्रदूषण को कम करने के लिए हमने कई कदम उठाए है. इसके साथ ही कुछ और कदम उठाने पड़े तो हम उठाएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर बिजली मंत्री ने कहा कि हुड्डा ऐसी पार्टी में बैठे है जिसका अपना कोई सेनापति नही है. हुड्डा कोई एक बॉडी का मेम्बर नही बना सकते. काँग्रेस का कोई आधार नही है. शैलजा अकेली ऐलनाबाद मे एक महीने लगी रही, मगर काँग्रेस चुनाव हार गई. वहीं गुरनाम चढूनी के पंजाब में चुनाव लड़ने पर बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि गुरनाम चढूनी कुछ नही है. जब किसान चुनाव लड़ेंगे तो इसपर प्रतिक्रिया दूंगा। वह खुद कोई चुनाव नही जीते है। साथ ही किसान किसी को राजनीति नही करने देते. इसलिए उनके बयान के कोई मायने नहीं है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.