ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में मणिपुर की घटना पर लोगों ने जताया विरोध, प्रधानमंत्री से की इंसाफ की अपील

author img

By

Published : Jul 30, 2023, 8:34 PM IST

मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर चंडीगढ़ में विरोध जताया गया. सेक्टर 18 के चर्च परिसर में सैकड़ों लोगों ने शर्मसार कर देने वाली इस घटना के खिलाफ रोष जाहिर किया है. विरोध जता रहे लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ की मांग की है.

Protest against Manipur violence
चंडीगढ़ में मणिपुर हिंसा पर विरोध

चंडीगढ़: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का एक वीडियो 19 जुलाई को वायरल हुआ था. जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया. महिलाओं के साथ की गई इस क्रूरता से पूरे देश में गुस्से की लहर अभी भी पूरी तरह से थमी नहीं है. रविवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 18 में चर्च के लोगों ने भारी रोष जाहिर किया है. गुस्साए लोगों ने चर्च परिसर में ही हाथों में पोस्टर लिए शांतिपूर्ण संदेश दिया और मणिपुर में हुई हिंसा के खिलाफ विरोध जताया है.

ये भी पढ़ें: Manipur News : राज्यपाल ने किया राहत शिविरों का दौरा, 4 मई की घटना में प्रभावित महिलाओं को सौंपा 10-10 लाख का चेक

चंडीगढ़ में नौजवान लड़के और लड़कियों समेत सैकड़ों लोग एकत्रित हुए. विरोध करने वाले लोगों ने इस घटना को बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ बताया है. साथ ही इंसाफ की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाई जाए. जिन दोषियों ने महिलाओं के साथ ये अपराध किया है, उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

उन्होंने सभी देशवासियों से भी अपील की है कि सब एक साथ मिलकर मणिपुर में हो रहे अन्याय को रोकने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि ये कोई धर्म की बात नहीं है, बल्कि यहां पर हिंदुस्तान की बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया है. महिलाओं का अपमान किया गया है. इस क्रूरता के लिए सभी को एक होकर आगे आना होगा और अन्याय को रोकना होगा.

ये भी पढ़ें: मणिपुर की 11 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को किया ट्वीट, कहा- 'हम मन की बात नहीं सुनना चाहते'

बता दें कि रविवार को चंडीगढ़ में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने अपने हाथों में पोस्टर लेकर मणिपुर पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही हिंदुस्तान की हर बेटी के लिए इंसाफ की मांग की है. इस प्रदर्शन में सेक्रेटरी स्टीफन मसीह व और भी स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.