ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 नवंबर को कुरुक्षेत्र से करेंगी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का शुभारंभ

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 8:08 PM IST

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना हरियाणा (Chief Minister Health Survey Scheme Haryana) का शुभारंभ 29 नवंबर को कुरुक्षेत्र से किया जायेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस योजना का शुभारंभ करेंगी. स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना के तहत प्रदेश के 60 लाख से ज्यादा लाभारिथियों का सर्वे किया जायेगा ताकि उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके.

कुरुक्षेत्र आयेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
कुरुक्षेत्र आयेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आगामी 29 नवम्बर को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कुरुक्षेत्र में (President Draupadi Murmu Kurukshetra Visit) मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का अपने कर कमलों से शुभारम्भ करेंगी. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के अंत्योदय परिवारों के एक करोड़ 60 लाख से अधिक व्यक्तियों का स्वास्थ्य सर्वे किया जाएगा. प्रदेश में चलाई जा रही ई-उपचार योजना के तहत 1.8 करोड़ लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का डाटा उपलब्ध है. ऐसे सभी लोगों का स्वास्थ्य डाटा एकत्र करने के लिए ई-उपचार का युनिवर्सल पोर्टल बनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित चिरायु हरियाणा योजना व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि चिरायु हरियाणा योजना के कार्ड त्वरित गति से बनाने का कार्य किया जाए ताकि जल्द से जल्द लोगों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाए. उन्होंने कहा कि 5 दिसम्बर को इस योजना के 10 लाख कार्ड गांव व वार्ड स्तर पर बांटना सुनिश्चित करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिरायु योजना के तहत प्रदेश के लगभग 28 लाख अंत्योदय परिवारों को इस स्वास्थ्य योजना का लाभ जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए. इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना में 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य लाभ प्रत्येक परिवार को प्रदान किया जाएगा. सरकार जल्द से जल्द इन लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए कृतसंकल्प है.

मनोहर लाल ने कहा कि आम जन की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ग्राम स्तर पर कॉल सेंटर बनाए जाएं ताकि इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या व त्रुटि का समाधान आसानी से किया जा सके. उन्होंने कहा कि चिरायु योजना का रजिस्ट्रेशन करने व स्वास्थ्य कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं. सरकार द्वारा इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है लेकिन कई केन्द्रों पर कुछ राशि लेने की शिकायतें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी ऐसी शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लें और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी मेडिकल केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत किया जाएगा. इसके लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. सिविल अस्पतालों में चिकित्सक, लैबोरेट्री, स्पेशलिस्ट की नियुक्ति करने के साथ-साथ आईसीयू सुविधा उपलब्ध करवाने की ओर से तेजी से कार्य किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना को सुचारू ढंग से चलाने के लिए बेहतरीन टीपीए (थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर) की नियुक्ति की जाए ताकि वह समय समय पर स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन कर सरकार को वास्तविक रिपोर्ट दे. इसके लिए आगामी सप्ताह में टीपीए नियुक्ति बैठक आयोजित की जाए.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई नार्को समन्वय केंद्र की तीसरी बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.