ETV Bharat / state

चंडीगढ़: क्रिसमस के मौके पर एलांते मॉल में लगाया गया 21 फुट का ध्रुवीय भालू का स्टैचू

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 9:16 PM IST

क्रिसमस के मौके पर इस बार चंडीगढ़ के एलांते मॉल में 21 फुट का ध्रुवीय भालू का स्टैचू लगाया गया है जो कि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

chandigarh elante mall polar bear statue
क्रिसमस के मौके पर एलांते मॉल में लगाया गया 21 फुट का ध्रुवीय भालू का स्टैचू

चंडीगढ़: एक तरफ कोरोना की वजह से जहां आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया था और इस साल कोरोना की वजह से किसी भी त्योहार पर रौनक भी देखने को नहीं मिल रही थी तो वहीं अब एक बार फिर से लोगों का जीवन सामान्य होने लगा है. त्योहारों की रौनक भी लौटने लगी है.

चंडीगढ़ के एलांते मॉल में क्रिसमस को लेकर खास तैयारियां की गई है. इस बार मॉल में 21 फुट का ध्रुवीय भालू का एक स्टैचू लगाया गया है जो अपने हाथ और गर्दन हिला कर लोगों का स्वागत कर रहा है. ये 21 फुट ऊंचा स्टैचू लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. क्रिसमस के मौके पर लगाए गए इस स्टैचू और इसके आसपास की गई साज-सज्जा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

क्रिसमस के मौके पर एलांते मॉल में लगाया गया 21 फुट का ध्रुवीय भालू का स्टैचू

ये भी पढ़िए: वैक्सीन लगने के बाद कोई दिक्कत हुई तो चंडीगढ़ में किया जाएगा एडमिट, बनेंगे मॉनीटिरिंग सेल

चंडीगढ़ में हर साल हर त्योहार पर इस तरह की साज-सज्जा कई जगह की जाती है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस की वजह से ऐसा देखने को नहीं मिल रहा था. लेकिन अब जैसे-जैसे आम जनजीवन सामान्य हो रहा है वैसे ही त्योहारों की रौनक भी वापस लौट रही है. लोग अब घरों से बाहर निकल कर त्योहारों पर जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं और बाजार और मॉल में जाकर अपने परिवार के साथ त्योहार मना रहें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.