ETV Bharat / state

North Regional Council Meeting: गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल होंगे CM मनोहर लाल, उठाएंगे ये मुद्दे

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 26, 2023, 7:54 AM IST

North Regional Council Meeting update हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज अमृतसर में होने वाली उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में सीएम मनोहर लाल एसवाईएल, राज्यों से जलीय समझौते, बीबीएमबी, चंडीगढ़ में अलग विधानसभा के लिए जमीन जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाएंगे. (Union Home Minister Amit Shah haryana cm manohar lal visit amritsar)

North Regional Council Meeting update Union Home Minister Amit Shah haryana cm manohar lal visit amritsar
उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे CM मनोहर लाल.

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता आज दोपहर बाद अमृतसर में 31वीं उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शामिल होने वाले हैं. उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के मुख्यमंत्री के अलावा जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और लद्दाख से भी प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बैठक में कई अंतरराज्यीय मुद्दों पर चर्चा होने वाली है.

बैठक में शामिल होंगे ये अधिकारी: उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सभी सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रत्येक राज्य के 2 वरिष्ठ मंत्री और केंद्र शासित प्रदेश की तरफ से उपराज्यपाल या प्रशासक सम्मिलित होंगे. इसके अलावा बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.

बैठक में हरियाणा की ओर से उठाए जा सकते हैं ये मुद्दे: बैठक में हरियाणा की ओर से सीएम मनोहर लाल शामिल होंगे. इस बैठक में हरियाणा विभिन्न अंतर राज्य मुद्दों को उठा सकता है. इसके अलावा इस बैठक में हरियाणा की तरफ से एसवाईएल, राज्यों से जलीय समझौते, बीबीएमबी, चंडीगढ़ में अलग-अलग विधानसभा के लिए जमीन और चंडीगढ़ पर अधिकार समेत कई मुद्दे उठाया जा सकता है. वहीं, हिमाचल, पंजाब के साथ हरियाणा के जल से संबंधित अन्य मामलों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Play School in Haryana: CM मनोहर लाल का ऐलान- हरियाणा में अगले 2 साल में 4,000 और प्ले स्कूल खोलने का लक्ष्य

पंजाब किन मुद्दों पर कर सकता है चर्चा: इस बैठक में पंजाब की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल होंगे. पंजाब इस बैठक में विभिन्न अंतर राज्य मुद्दों को उठा सकता है. इसमें बीबीएमबी, एसवाईएल, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ पर अधिकार, केंद्र सरकार की तरफ से लंबित पड़े RDF और NHM फंड, केंद्र और पड़ोसी राज्यों के साथ लंबित पड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

बैठक में इन मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना: उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड (BBMB), पंजाब विश्वविद्यालय से संबंधित मामलों के साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण के कार्य पर बात हो सकती है. इसके अलावा, नहर परियोजनाओं और जल बंटवारे के अलावा राज्यों के पुनर्गठन से संबंधित मुद्दों के साथ ही बुनियादी ढांचे के विकास, भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Deputy CM Dushyant Chautala in Hisar: महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट बनेगा इंटीग्रेटेड हब, जनवरी तक केंद्र से मिलेंगे 1800 करोड़ रुपये- डिप्टी सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.