ETV Bharat / state

पंजाब-हरियाणा HC को मिले एडिशनल जज, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 8:05 PM IST

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश रविशंकर झा ने जसगुरप्रीत सिंह पुरी को हाई कोर्ट के एडिशनल जज के तौर पर शपथ दिलाई. हाई कोर्ट के ऑडिटोरियम में शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ.

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश

चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि शंकर झा ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति जसगुरप्रीत सिंह पुरी को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के एडिशनल जज के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति जसगुरप्रीत सिंह पुरी को अपने पद ग्रहण की तिथि से दो साल की कार्य अवधि के लिए नियुक्त किया गया है. शपथ ग्रहण होने के बाद हाई कोर्ट में जजों की संख्या का आंकड़ा 50 हो गया है.

न्यायमूर्ति जसगुरप्रीत सिंह पुरी ने ली शपथ, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- लाल किले पर 1 दिसंबर को होगा गीता प्रेरणा महोत्सव, देशभर से 18 हजार युवा होंगे शामिल

बता दें कि जसगुरप्रीत सिंह पुरी के नाम पर सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 25 जुलाई को मुहर लगाते हुए उनकी हाई कोर्ट जज के तौर पर नियुक्त किए जाने की केंद्र सरकार को सिफारिश भेज दी थी. हालांकि तब उनके साथ ही सुवीर सहगल, गिरीश अग्निहोत्री, अलका सरीन, कमल सहगल की नियुक्ति की सिफारिश भी की गई थी.

इनमें से सुवीर सहगल, गिरीश अग्निहोत्री और अलका सरीन की नियुक्ति को राष्ट्रपति ने स्वीकृति दे दी थी जबकि जसगुरप्रीत सिंह पुरी और कमल सहगल के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया था. राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद 24 अक्तूबर को सुवीर सहगल, गिरीश अग्निहोत्री, अलका सरीन पद की शपथ ले चुके हैं.

Intro:एंकर -
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि शंकर झा ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति जसगुरप्रीत सिंह पुरी को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के एडिशनल जज के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति जसगुरप्रीत सिंह पुरी को उनके अपने पद ग्रहण की तिथि से दो साल की कार्य अवधि के लिए नियुक्त किया गया है । Body:वीओ -
न्यायमूर्ति जसगुरप्रीत सिंह पुरी ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के एडिशनल जज के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि शंकर झा ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति जसगुरप्रीत सिंह पुरी को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के एडिशनल जज के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।Conclusion:गौरतलब है कि न्यायमूर्ति जसगुरप्रीत सिंह पुरी को उनके अपने पद ग्रहण की तिथि से दो साल की कार्य अवधि के लिए नियुक्त किया गया है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.