चंडीगढ़: हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) और पहलवान बजरंग पूनिया (wrestler bajrang punia) के लिए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) ने इनाम की घोषणा की है. ये दोनों ही खिलाड़ी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया कि यूनिवर्सिटी ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को 50 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को 10 लाख रुपये का इनाम देगी.
नीरज चोपड़ा एलपीयू से बीए कर रहे हैं और बजरंग पूनिया एलपीयू से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए कर रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) में नीरज चोपड़ा ने जहां गोल्ड (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) जीतकर इतिहास रच दिया है. वे टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में गोल्ड डालने वाले पहले एथलीट हैं. इसके अलावा नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट भी बन गए हैं. नीरज चोपड़ा से पहले ओलंपिक में किसी भी भारतीय एथलीट ने गोल्ड मेडल नहीं जीता है.
ये भी पढ़ें- टोक्यो में रहा हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा, देश के लिए लाए सबसे ज्यादा मेडल
वहीं बजरंग पूनिया (bajrang punia bronze medal) ने भी अपने पहले ही ओलंपिक में पदक जीता है. टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. बजरंग पूनिया ने पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में बजरंग ने कजाकिस्तान के पहलवान डाउलेट नियाजबेकोव (Doulet Niyazbekov) को 8-0 से हराया. बजरंग ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और दोनों राउंड में विरोधी पहलवान पर हावी रहे.
ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra Gold Medal: नीरज चोपड़ा के छोटे बालों ने दिलाया सोना! जानें मेडल के पीछे की दिलचस्प कहानी