ETV Bharat / state

महिला कोच यौन शोषण मामला: मंत्री संदीप सिंह की ब्रेन मैपिंग टेस्ट की मांग को लेकर अब 5 मई को होगी सुनवाई

author img

By

Published : May 1, 2023, 11:50 AM IST

हरियाणा में जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में संदीप सिंह की मुश्किलें अभी कम होती नजर नहीं आ रही हैं. हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह की ब्रेन मैपिंग टेस्ट की मांग को लेकर संदीप सिंह के वकील 5 मई को नए जज के सामने रिप्लाई फाइल करेंगे. (Sandeep Singh Brain Mapping Case)

Sandeep Singh Brain Mapping Case
हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह की ब्रेन मैपिंग टेस्ट की मांग

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री और पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे जूनियर महिला कोच के यौन शोषण के मामले को लेकर आज चंडीगढ़ जिला अदालत में सुनवाई थी, लेकिन इस मामले की सुनवाई कर रहे जज का तबादला होने की वजह से आज इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. इस मामले की सुनवाई अब 5 मई को नए जज के सामने होगी. अब 5 मई को मंत्री संदीप सिंह के वकील ब्रेन मैपिंग टेस्ट को लेकर कोर्ट के सामने रिप्लाई फाइल करेंगे.

बता दें कि इससे पहले इस मामले की सुनवाई 29 अप्रैल को भी नहीं हो पाई थी. कोर्ट में जज के अनुपस्थित होने की वजह से यह सुनवाई नहीं हो पाई थी. जिसके बाद इस मामले की सुनवाई को आज यानी 1 मई के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन मामले की सुनवाई कर रहे जज का तबादला होने की वजह से आज भी इस मामले की सुनवाई नहीं हो पाई. अब इस मामले की सुनवाई 5 मई को होगी.

बता दें कि इस मामले में एसआईटी टीम की ओर से लगाई गई अर्जी को लेकर 31 मार्च और 13 अप्रैल को पहले भी सुनवाई हो चुकी है. लेकिन, इन दोनों सुनवाई में संदीप सिंह के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था. अब आज फिर से संदीप सिंह इस मामले में अपना जवाब दाखिल करना था.

दरअसल एसआईटी की तरफ से लगाई गई ब्रेन मैपिंग की अर्जी पर अब संदीप सिंह को जवाब देना है कि वह ब्रेन मैपिंग के लिए तैयार हैं या नहीं. इसी को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले 13 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान जूनियर महिला कोच के समर्थन में न्याय संघर्ष समिति ने चंडीगढ़ जिला अदालत के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था.

बता दें कि हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच के यौन शोषण के आरोप लगे हुए हैं. वहीं, पीड़ित महिला कोच ने चंडीगढ़ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी. पीड़ित कोच की एफ आई आर के बाद ही चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया था. पिछले साल के अंत में 30 दिसंबर को जूनियर महिला कोच ने हरियाणा के तत्कालीन खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. जिसके बाद इस मामले में उनके खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी. वहीं, अब इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा गठित एसआईटी सच और झूठ का पता करवाने के लिए संदीप सिंह की ब्रेन मैपिंग करवाना चाह रही है.

ये भी पढ़ें: महिला कोच यौन शोषण मामला: संदीप सिंह के ब्रेन मैपिंग मामले पर नहीं हुई सुनवाई, मंत्री को कोर्ट में दाखिल करना है जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.