ETV Bharat / state

यमुना में झाग पर दिल्ली जल बोर्ड ने लगाया हरियाणा-यूपी पर आरोप, कहा- कार्य प्रणाली ठीक करें दोनों राज्य

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 12:25 PM IST

दिल्ली में यमुना नदी में झाग पर राजनीति गर्म हो गई है. बीजेपी सासंद मनोज तिवारी ने यमुना में प्रदूषण को लेकर जहां केजरीवाल सरकार को घेरा और सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की, तो AAP भी कहां चुप बैठने वाली थी. जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने तुरंत यमुना में झाग के लिए हरियाणा और यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराकर अपना पल्ला झाड़ लिया.

blames-up-and-haryana-for-polluting-yamuna
यमुना में झाग पर दिल्ली जल बोर्ड ने लगाया हरियाणा-यूपी पर आरोप

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और हरियाणा करीब 150 एमजीडी गंदा पानी यमुना में छोड़ रहा है. जलबोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार की लापरवाही से यमुना में झाग को लेकर उनसे अपनी कार्य प्रणाली को ठीक करने की अपील की. उन्होंने यमुना में झाग बनने के लिए जलकुंभी के पैधे को जिम्मेदार ठहराया. वहीं डीजेबी के उपाध्यक्ष ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि यूपी और हरियाणा की सरकारों को इस बात की परवाह नहीं है कि वे यमुना में गंदा पानी छोड़ रहे हैं. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि जल बोर्ड अपनी एसटीपी की क्षमता बढ़ाने पर लगातार काम कर रहा है, ताकि अनुपचारित अपशिष्ट पानी यमुना में नहीं छोड़ा जाए.

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण बन रहे झाग का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि ओखला बैराज उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई विभाग के अधीन आता है. उसके ढुलमुल रवैये के कारण चारों तरफ जलकुंभी के पौधे उग आते हैं. यह समझने की जरूरत है कि जब ये जलकुंभी के पौधे सड़ जाते हैं. तब वे फॉस्फेट जैसे सर्फेक्टेंट छोड़ते हैं. यमुना नदी में झाग किस तरह बनते हैं. इस संबंध में बताते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि फास्फेट जैसे सर्फेक्टेंट वाला पानी जब कालिंदी कुंज में ऊंचाई से गिरता है, तो यह झाग पैदा करता है. बड़ी मात्रा में निकलने वाले झाग पानी की सतह पर तैरते हैं. इस झाग को हटाना बेहद मुश्किल होता है.

जलबोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- हरियाणा में किसान बदलेंगे बीजेपी नेताओं का विरोध करने की रणनीति! राकेश टिकैत ने दिए संकेत

यमुना नदी के झाग का कारण बताते हुए डीजेबी उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में संचालित कागज और चीनी उद्योग भी सर्फेक्टेंट युक्त गंदे पानी को ओखला बैराज में हिंडन नहर के माध्यम से कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी में छोड़ते हैं. इससे झाग बनने लगता है और यमुना में जमा हो जाता है. राघव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का गंदा पानी शाहदरा नाले से और हरियाणा का नजफगढ़ नाले के माध्यम से दिल्ली आता है. दोनों राज्यों के गंदे पानी की वजह से ओखला बैराज का पानी अत्यधिक प्रदूषित हो जाता है. दिल्ली जल बोर्ड अपने अत्याधुनिक सीवेज उपचार संयंत्रों के माध्यम से गंदे पानी को शोधित कर रहा है. इसके अलावा यमुना नदी में शोधित पानी छोड़ने पर लगातार काम कर रहा है. यह अकेले दिल्ली की समस्या नहीं है. यमुना को साफ रखने के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा के सहयोग की आवश्यकता होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.