ETV Bharat / state

उप राष्ट्रपति की मिमिक्री पर हरियाणा में सियासी तूफान, बीजेपी ने की माफी की मांग, कांग्रेस ने कहा-नहीं हुआ अपमान, असल मुद्दों से भटकाने की हो रही कोशिश

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 20, 2023, 11:01 PM IST

Jagdeep Dhankar Mimicry Row : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मिमिक्री वीडियो पर सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी जहां पूरे मामले को लेकर विपक्ष से माफी की मांग कर रही है तो विपक्ष उपराष्ट्रपति के अपमान की बात को ही नकारते हुए नज़र आ रहा है.

Jagdeep Dhankar Mimicry Row Tmc mp Kalyan Banerjee Rahul Gandhi Video on Phone Haryana Leaders Reaction Haryana News
उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामले में सियासी तूफान

चंडीगढ़ : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले में देश की सियासत में इस वक्त सियासी तूफान मचा हुआ है. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की तो राहुल गांधी उनकी मिमिक्री का वीडियो बनाते हुए नज़र आए. अब इस मामले को लेकर सियासी गलियारों में एक-दूसरे पर जमकर वार-पलटवार किए जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी भी बीजेपी के निशाने पर है क्योंकि राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे और हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा हंसते हुए नज़र आ रहे थे.

ओपी धनखड़ ने की माफी की मांग : बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा है कि राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का पद गरिमामयी होता है और उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर में इस तरह से इन पदों का अपमान करते किसी को भी नहीं देखा. ये बहुत ज्यादा निंदनीय है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ उप राष्ट्रपति का अपमान नहीं बल्कि पूरी व्यवस्था का अपमान है. उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने से पूरा देश इस वक्त आहत है. इस मामले में पूरी कांग्रेस पार्टी शामिल है, क्योंकि उनके दल के नेता वीडियो बना रहे थे. हरियाणा के राज्यसभा सासंद दीपेंद्र हुड्डा वीडियो में हंसते हुए नज़र आ रहे हैं. इस मिमिक्री से समाज के हर वर्ग को चोट पहुंची है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण कांग्रेस और जो नेता वहां मौजूद थे, उनको देश से फौरन माफी मांगनी चाहिए. अगर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और वहां मौजूद सभी सांसदों में थोड़ी बहुत भी शर्म बची है तो उन सभी को बिना देर किए अपनी हरकत के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने हरियाणा के कांग्रेस नेताओं से भी कहा कि वे इस पूरे मामले में अपना मत स्पष्ट करें. उन्होंने कहा कि किसानों में रोष है, जाट समाज में रोष है. अगर सांसदों को सस्पेंड किया जा रहा है तो नाराज़गी जताने के और भी कई तरीके हैं.

ओपी धनखड़ ने की माफी की मांग

कांग्रेस ने नकारी मिमिक्री की बात : हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान ने मिमिक्री की बात को सीधे तौर पर नकारते हुए कहा कि उप राष्ट्रपति की कोई मिमिक्री नहीं की गई है. मिमिक्री के नाम पर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिशें की जा रही हैं. बीजेपी को बताना चाहिए की एक साथ इतने सांसदों को क्यों सस्पेंड किया गया. विपक्ष का सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल उठना क्या गलत है. संसद में सेंध के दौरान अगर जहरीली गैस होती तो कितने सांसद मर सकते थे. बीजेपी के राज में सांसद भी सुरक्षित नहीं है. विपक्ष तो गृहमंत्री या प्रधानमंत्री से इस मामले को लेकर बयान देने की मांग ही तो कर रहा है. वहीं लोकतंत्र में जवाब देने के बजाय एक-एक करके विपक्ष को बाहर निकाला जा रहा है. कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर 22 दिसबंर को देश भर में प्रदर्शन का फैसला किया है. बीजेपी के अपमान बताने पर उन्होंने कहा कि किसका अपमान हुआ है, क्या अपमान हुआ है, जो जैसा है वैसा ही बताया गया है.

कांग्रेस ने नकारी मिमिक्री की बात

मिमिक्री को रणदीप सुरजेवाला ने ठहराया जायज़ : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने मिमिक्री विवाद पर विपक्ष को डिफेंड करते हुए कहा कि संसद की दुर्व्यवस्था को दर्शाने के लिए मिमिक्री की गई. क्या संसद में चल रही तानाशाही को उजागर नहीं किया जाएगा.

मिमिक्री को रणदीप सुरजेवाला ने ठहराया जायज़

'हर आदमी को आवाज़ उठाने का हक' : वहीं भिवानी पहुंची कांग्रेस की दिग्गज नेत्री और पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने उप राष्ट्रपति की मिमिक्री मामले को मुद्दा बनाने पर कहा कि बीजेपी सरकार रोजी-रोटी समेत बाकी मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं बचा है. हर आदमी को आवाज़ उठाने का हक होना चाहिए, लेकिन हकों का ऐसा हनन पहली बार हो रहा है.

'हर आदमी को आवाज़ उठाने का हक'

'निलंबन के दर्द से मिमिक्री' : इस बीच हरियाणा के झज्जर पहुंचे आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने उप राष्ट्रपति की मिमिक्री के मामले में कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को सम्मान होना चाहिए. साथ ही उन्होंने सांसदों के निलंबन के मामले में बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी ने अघोषित इमरजेंसी लगा रखी है और निलंबन के दर्द के चलते ही उपराष्ट्रपति की मिमिक्री जैसी घटना हुई है.

'निलंबन के दर्द से मिमिक्री'

'कल्याण बनर्जी को चिड़ियाघर में भर्ती करना चाहिए' : इस बीच मिमिक्री विवाद पर बोलते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सांसद कल्याण बनर्जी ने जिस तरह से देश के उपराष्ट्रपति का मज़ाक उड़ाया, इसके लिए उन्हें किसी चिड़ियाघर में भर्ती करा देना चाहिए और संसद से उनकी सदस्यता ख़त्म कर देनी चाहिए.

  • #WATCH अंबाला: TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "सांसद कल्याण बनर्जी ने जिस प्रकार से देश के उपराष्ट्रपति का मज़ाक उड़ाया है उसके लिए उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए और उन्हें किसी चिड़ियाघर में भर्ती करा देना चाहिए।" pic.twitter.com/dGxwGc3Sf3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मनोहर लाल खट्टर ने की उप राष्ट्रपति से मुलाकात : मिमिक्री विवाद पर गर्माई सियासत के बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज दिल्ली में उप राष्ट्रपति जगगीप धनखड़ से मुलाकात की. उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म(X) पर शेयर करते हुए लिखा कि एक किसान परिवार में जन्मे आदरणीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हमेशा देश-समाज को सर्वोपरि रखते हुए हर व्यक्ति को नम्र भाव से झुककर सम्मान दिया है. जब भी उनसे मिलता हूं, उनके इस स्नेह भाव के आगे नतमस्तक हो जाता हूं.

  • एक किसान परिवार में जन्मे आदरणीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने सदैव देश-समाज को सर्वोपरि रखते हुए हर व्यक्ति को नम्र भाव से झुककर सम्मान दिया है।

    जब भी उनसे मिलता हूँ उनके इस स्नेह भाव के आगे नतमस्तक हो जाता हूँ, आज जब उनसे नई दिल्ली में पुनः भेंट हुई तो जनहित व… pic.twitter.com/jNOfPn8PLt

    — Manohar Lal (@mlkhattar) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : टीएमसी सांसद ने उप-राष्ट्रपति का उड़ाया 'मजाक', राहुल ने मोबाइल पर वीडियो बनाया

ये भी पढ़ें : धनखड़ की मिमिक्री मामले में बोली ममता बनर्जी, 'अगर राहुल गांधी विडियो न बनाते, तो किसी को पता नहीं चलता'

ये भी पढ़ें : विपक्षी सांसदों को संसद से बाहर फेंक दिया, उस पर चर्चा नहीं हो रही: राहुल गांधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.