ETV Bharat / state

नशा तस्करों की अब हरियाणा में खैर नहीं, 'विदेशों से गिरफ्तार किए जाएंगे स्मगलर्स'

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 1:06 AM IST

अनिल विज अपनी तेज तर्रार और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं. पूर्व सरकार में स्वास्थ्य और खेल मंत्री रहे अनिल विज के पास अब गृह मंत्रालय जैसा अहम मंत्रालय है जिसमे सुधार की गुंजाइश है और विज अब एक्शन में नजर आ रहे हैं.

अनिल विज. गृहमंत्री, हरियाणा.

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज हरियाणा में ड्रग्स के खिलाफ काफी सख्त नजर आ रहे हैं यही कारण है कि 1 दिन पहले पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में अनिल विज ने क्रिमिनल्स के खिलाफ सख्ती बरतने के आदेश दिए. वहीं अनिल विज के अनुसार ड्रग्स की सप्लाई करने वाले लोगों तक पहुंचना अहम मकसद है चाहे ड्रग्स तस्कर विदेशों में ही क्यों ना बैठकर हरियाणा में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हो. विज ने कहा अभी तक केवल ड्रग्स लेने वाले को पकड़ा जाता था मगर अब डेड एन्ड तक जाने के आदेश दिए गए हैं.

क्लिक कर सुनें अनिल विज का बयान


विज ने कहा सप्लाई करने वालो को पकड़ना और अगर कोई विदेश में बैठकर भी धंधा चला रहा है तो उसको पकड़कर लाया जाएगा. वहीं पुलिस कंट्रोल रूम 100 पर कॉल करने पर पेश आने वाली समस्याओं पर विज ने कहा कि डायल 100 योजना को 6 महीने में पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा और करनाल में इसका हेड ऑफिस बनेगा और हरियाणा के सभी पुलिस स्टेशन्स को 2 नई गाड़ियां दी जाएगी.

Intro:नोट - खबर की फीड पहले ही फीड रूम में कैप्चर करवा दी गई है ।

एंकर -
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज हरियाणा में ड्रग्स के खिलाफ काफी सख्त नजर आ रहे हैं यही कारण है कि 1 दिन पहले पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में अनिल विज ने क्रिमिनल्स के खिलाफ सख्ती बरतने के आदेश दिए । वहीं अनिल विज के अनुसार ड्रग्स की सप्लाई करने वाले लोगों तक पहुंचना अहम मकसद है चाहे ड्रग्स तस्कर विदेशों में ही क्यों ना बैठकर हरियाणा में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हो । विज ने कहा अभी तक केवल ड्रग्स लेने वाले को पकड़ा जाता था मगर अब डेड एन्ड तक जाने के आदेश दिए गए है । विज ने कहा सप्लाई करने वालो को पकड़ना और अगर कोई विदेश में बैठकर भी धंधा चला रहा है तो उसको पकड़कर लाना । वही पुलिस कंट्रोल रूम 100 पर कॉल करने पर पेश आने वाली समस्याओं पर विज ने कहा कि डायल 100 योजना को 6 महीने में पूरी तरह से लागू कर दिया जाए ये आदेश दिये है। हरियाणा के करनाल में इसका हेड ऑफिस बनेगा और हरियाणा के सभी पुलिस स्टेशन्स को 2 नई गाड़ियां दी जाएगी ताकि जहां से भी एमरजेंसी कॉल आती है पुलिस तुरन्त पहुँचे । वहिं हार के करणो की समीक्षा पर विज ने कहा हारने ओर जीतने वाले दोनों स्थानों पर जाकर समीक्षा की जा रही है । विज ने कहा करनाल और यमुनानगर जिले है उनके पास । Body:वीओ -
भाजपा का 75 प्लस का सपना टूट गया मगर सरकार बनाने में कामयाब साबित हुई । हालांकि भाजपा के कई दिग्गजो को इस चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी । इसी को लेकर भाजपा ने अब नेताओ की ड्यूटियां लगाई है जो हार के कारणों की समीक्षा करेंगे । हरियाणा के ग्रह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम प्रजातंत्रिक पार्टी है । हम हर गतिविधि के बाद उसकी समीक्षा करते है । किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए चुनाव सबसे बड़ी गतिविधि होती है । चुनाव के बाद जीतने ओर हारने वाली दोनों जगहों पर जाकर समीक्षा कर रहे है । विज ने कहा करनाल ओर यमुनानगर जिला उनके पास है ।
बाइट - अनिल विज , ग्रह मंत्री हरियाणा
वीओ -
वहिं एक दिन पहले पुलिस अधिकारियों की बैठक पर विज ने कहा इसमे ओर्गनाइजड क्राइम को समाप्त करना और ड्रग्स पर प्रहार करने के आदेश दिए थे । विज ने कहा ग्रह विभाग का काम है ड्रग्स की चैन को तोड़ना है , सप्लाई करने वालो को पकड़ना और अगर कोई विदेश में बैठकर भी धंधा चला रहा है तो उसको पकड़कर लाना । विज ने कहा अक्सर नशा करने वालो को पकड़ लिया जाता है मगर आगे जांच नही की जाती की नशा कहाँ से सप्लाई हो रहा है मगर आख़िरी पॉइंट तक पहुँचने के आदेश पुलिस को दिए है । डेड एन्ड तक जाने के निर्देश दिए है जब तक डेड एन्ड तक नहो जाएंगे काम रुकेगा नही ।
वही पुलिस कंट्रोल रूम 100 पर कॉल करने पर पेश आने वाली समस्याओं पर विज ने कहा कि डायल 100 योजना को 6 महीने में पूरी तरह से लागू कर दिया जाए । हरियाणा के करनाल में इसका हेड ऑफिस बनेगा और हरयाणा के सभी पुलिस स्टेशन्स को 2 नई गाड़ियां दी जाएगी ताकि जहां से भी एमरजेंसी कॉल आती है कम से कम समय मे पुलिस पहुँचें ।
बाइट - अनिल विज , ग्रह मंत्री हरियाणा
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर गठित कमेटी की बैठक बुलाने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि इसके लिए स्टाफ को बोल दिया गया है सभी सदस्यों की जब अवेलेबिलिटी होगी तो मीटिंग बुला ली जाएगी । इसमे 3 सदस्य भाजपा ओर 2 सदस्य जेजेपी के है ।Conclusion:गौरतलब है की अनिल विज अपनी तेज तर्रार एवं ईमानदार छवि के लिए जाने जाते है । इसके साथ ही विज काम मे कोताही बरतने वालो पर भी सख्ती दिखाने में कसर नही छोड़ते । पूर्व सरकार में स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री रहे अनिल विज के पास अब ग्रह जैसा अहम मंत्रालय है जिसमे सुधार की गुंजाइश है और विज सुधार करने के लिए भी जाने जाते है । वहिं ड्रगस को लेकर कुछ ही समय पहले आई क्रीड की रिपोर्ट में हरियाणा में कई जगह नशे को लेकर काफी चौकाने वाले तथ्य थे । वहिं विज ने भी सख्त आदेश नशे को लेकर दे दिए है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.