ETV Bharat / state

गांव-गांव होगा कोविड सर्वे, कोरोना के खिलाफ सेना का 'ऑपरेशन' जारी, पढ़ें दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 11, 2021, 9:29 PM IST

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news
कोरोना के खिलाफ सेना का 'ऑपरेशन' जारी, पढ़ें दस बड़ी खबरें

1. गांव में कोरोना संक्रमण की जड़ तक पहुंचने के लिए हरियाणा सरकार कराएगी सर्वे

हरियाणा सरकार ने गांवों में फैले संक्रमण का पता लगाने के लिए सर्वे कराने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी खुद प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री ने दी है.

2. चंडीगढ़ः मास्क पर पुलिस ने टोका तो भड़क गया शख्स, किया हाई वोल्टेज ड्रामा

मास्क नहीं पहनने पर चंडीगढ़ पुलिस ने जब एक शख्स का चालान काटने की कोशिश की तो शख्स पुलिस के साथ ही बदतमीजी करने लगा और बार-बार ये कहता रहा कि हाथ में मास्क है फिर किस बात का चालान?

3. किसान आंदोलन में दुष्कर्म मामला: योगेंद्र यादव को हरियाणा पुलिस का नोटिस

टिकरी बॉर्डर पर महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में किसान नेता योगेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. योगेंद्र यादव को पुलिस और महिला आयोग ने अलग-अलग नोटिस भेजा है. बताया जा रहा है आज इस मामले में पुलिस योगेंद्र यादव से पूछताछ भी कर सकती है.

4. कोरोना के खिलाफ सेना का 'ऑपरेशन' जारी, हरियाणा के इस जिले में खुला 100 बेड का अस्पताल

फरीदाबाद के छायंसा गांव में सेना की ओर से अटल बिहारी वाजपेई अस्पताल को कोविड अस्पताल के नाम से शुरू किया गया. इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएग.

5. राहत: रोडवेज की मिनी बसों को किया जा रहा है एंबुलेंस में तब्दील, बुधवार तक हो जाएंगी इतनी बसें तैयार

हरियाणा रोडवेज की तरफ से पिंक मिनी बसों को एंबुलेंस में बदलने का काम तेजी से जारी है. इन बसों को बुधवार तक करीब 110 मिनी बसों में बदलकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाएगा. हर एम्बुलेंस में 4 बेड्स लगे होंगे ऐसे में स्टेचर से लेकर ऑक्सीजन स्पोर्ट की भी सुविधा इसमें दी जाएगी.

6. बैंक के बाथरूम की जाली तोड़ी, स्ट्रॉन्ग रूम का गेट तोड़ा, लोहे की तिजोरी काटी, फिर भी खाली हाथ रहे चोर

यमुनानगर के छछरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीलपुरा गांव स्थित हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरों ने कैश चुराने की कोशिश की. लेकिन चोर बैंक से कैश चुराने में नाकाम रहे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

7. खरखौदा में बिजली के खंबे को तोड़कर ढाबे में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रॉला

पिपली गांव में देर रात एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने पहले तो बिजली के खंबे पर जोरदार टक्कर मारदी. इसके बाद ट्रॉला एक ढाबे में जा घुसा. हादसे के बाद से ट्रॉला चालक फरार है.

8. हरियाणा में 18+ कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी! अब तक करीब 6.5 लाख लोगों को लगा टीका

हरियाणा में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, लेकिन उसके मुताबिक प्रदेश में वैक्सीनेशन नहीं हो रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 6.5 लाख लोगों को ही कोरोना का टीका लग पाया है.

9. गुरुग्राम: 15 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में दो बेटों समेत आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार

गुरुग्राम के जाने माने RTI एक्टिविस्ट हरिन्द्र ढींगरा और उसके दो बेटों को पुलिस ने 15 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

10. यमुनानगर पुलिस के हाथ लगे दो ATM चोर, सीसीटीवी में एटीएम तोड़ते दिखे थे

यमुनानगर में सीआईए-2 की टीम ने एटीएम तोड़ कर पैसे चोरी करने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एटीएम चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.