चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2024 तक 30 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. पहले चरण में लगभग 1600 करोड़ रुपये की लागत से 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है. जिसमें से डेढ़ लाख मीटर गुरुग्राम में लगाए जा चुके हैं.
इसी तरह, दूसरे चरण में 20 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि 16 करोड़ रुपये की लागत में से केंद्र सरकार द्वारा 780 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी जबकि 820 करोड रुपये की राशि राज्य सरकार द्वारा खर्च की जाएगी.
गौरतलब है कि केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में रणजीत चौटाला ने ये मुद्दा उठाया था. इस बैठक में 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा बाकी राज्यों के बिजली मंत्री उपस्थित थे. इस दौरान केंद्रीय बिजली मंत्री ने लाइन लॉस को 30.2 प्रतिशत से घटाकर 17.4 प्रतिशत तक लाने के लिए हरियाणा की सराहना की थी.
ये भी पढ़ें- 'बीजेपी और आरएसएस आरक्षण को खत्म करना चाहती है'
बैठक के दौरान रणजीत चौटाला ने केंद्रीय बिजली मंत्री के सामने हरियाणा के किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते जहां हर क्षेत्र में मंदी छाई रही वहीं किसानों ने कृषि उत्पादन को करीब 5% तक बढ़ाया है. ऐसे में किसानों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए.
उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि प्रदेश में जून महीने के दौरान बिजली निगमों द्वारा 4,868 किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए गए हैं और 1500 किसानों को मोनोब्लॉक कनेक्शन भी दिए जाएंगे. बिजली मंत्री ने बैठक के दौरान केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह को हरियाणा की उपलब्धियों का संक्षिप्त ब्योरा देते हुए बताया कि देश में बनने वाली कारों का 50% उत्पादन अकेले हरियाणा में होता है. इसी तरह 33% दोपहिया वाहन और 82% जेसीबी मशीनों का निर्माण भी हरियाणा में होता है.