ETV Bharat / state

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, जानें कब होंगे एग्जाम

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 1:01 PM IST

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तीसरी बार शेड्यूल जारी (Constable Recruitment Exam Schedule Released) किया है.

Constable Recruitment Exam Schedule Released
Constable Recruitment Exam Schedule Released

चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तीसरी बार शेड्यूल जारी (Constable Recruitment Exam Schedule Released) किया है. इससे पहले हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 10 जुलाई और 27 सितंबर को परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया था. पहली बार हुई परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिस वजह से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने उस परीक्षा समय को रद्द कर दिया गया था.

अब ये परीक्षा 3 दिनों में 31 अक्टूबर 1 नवंबर और 2 नवंबर को ली जाएगी. तीनों दिनों में दो-दो सत्र में ये परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए 23 अक्टूबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Haryana Police Constable Recruitment Exam) के लिए 7 और 8 अगस्त को परीक्षा निर्धारित की थी. पहले दिन 7 अगस्त को पहला ही पेपर कई जिलों में लीक हो गया था.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी कंप्यूटर पर करते हैं घंटों काम, तो डॉक्टर की ये सलाह जरूर माने नहीं तो लग सकता है चश्मा

कैथल पुलिस ने इस मामले में अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच अभी भी जारी है. 5500 सीटों के लिए ये परीक्षा होनी है. हरियाणा कर्मचारी आयोग के चेयरमैन गोपाल सिंह खदरी ने बताया कि पेपर के लिए पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल ,अंबाला, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फरीदाबाद व गुरुग्राम में परीक्षा केंद्र के लिए जिलों को चुना गया है. इन जिलों में सब डिविजन पर भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. इन तीनों दिनों में दो-दो शिफ्ट में पेपर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.