ETV Bharat / state

हरियाणा गेस्ट टीचर को नये साल का तोहफा, सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया मेहनताना

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 12:53 PM IST

हरियाणा में गेस्ट टीचर को सरकार ने नये साल का तोहफा देते हुए उनका मेहनताना (Haryana guest teacher Salary Increased) बढ़ा दिया है. सरकार ने गेस्ट टीचर के मेहनताने में 4% की बढ़ोतरी की है.

guest teacher salary increase in chandigarh
हरियाणा में गेस्ट टीचर की सैलरी में बढ़ोतरी

चंडीगढ़: हरियाणा में लंबे वक्त से गेस्ट टीचर (Haryana Guest Teacher) और सरकार के बीच गतिरोध चल रहा था. सरकार के साथ कई बार उनकी बातचीत भी हो चुकी थी. गेस्ट टीचर अपना मेहनताना बढ़ाने समेत कई तरह की मांग कर रहे थी. इसी को देखते हुए सरकार ने नये साल पर उन्हें तोहफा देते हुए उनका मेहनताना 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है.

इससे पहले इसी साल के शुरुआत में सरकार गेस्ट टीचर को ईपीएफ या फिर एमपीएस सुविधा देने पर राजी हो गई थी. इसके अलावा पहले सिक लीव महिलाओं को 20 और पुरुषों को 15 दी जाती थी जो कि अब 20- 20 कर दी गई. 10 ईएल भी प्रदान कर दी गई है. साथ ही एक हजार मेडिकल भत्ता प्रदान करने पर भी सहमति बनी.

Haryana guest teacher Salary Increased
हरियाणा में गेस्ट टीचर का मेहनताना बढाया गया.

इसके अलावा मिसकैरिज लीव और पैटरनिटी लीव के साथ मैटरनिटी लीव प्रदान करने पर भी सरकार राजी हो गई थी. वहीं जो टीचर अपनी इच्छा से मोरनी या मेवात में नौकरी करने जाना चाहता है उसको दस हजार रूपए अतिरिक्त देने का फैसला भी सरकार ने किया था. इन सबके बीच सरकार ने अब गेस्ट टीचर के मेहनताने में 4% की बढ़ोतरी (Haryana guest teacher Salary Increased) करने का फैसला किया है. यह आदेश 1 जुलाई 2022 से लागू होंगे.

ये भी पढ़ें- सरकार और गेस्ट टीचर्स के बीच जारी गतिरोध जल्द हो सकता है खत्म, सोमवार को हुई बैठक रही सकारात्मक

Last Updated : Dec 27, 2022, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.