ETV Bharat / state

एक हफ्ते में हो जाएगा हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार, सीएम ने कही ये बात

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 7:19 PM IST

हरियाणा मंत्रिमंडल के विस्तार पर जारी अटकलों के बीच सीएम मनोहर लाल ने ये साफ कह दिया है कि मंत्रिमंडल का विस्तार एक हफ्ते के अंदर किया जाएगा.

एक हफ्ते में हो जाएगा हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार

चंडीगढ़: 27 अक्टूबर को हरियाणा में बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर दोबारा सरकार बनाई थी. मनोहर लाल ने एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. तो वहीं दूसरी तरफ दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया गया था, लेकिन गठबंधन की सरकार बने 2 हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया है.

दिल्ली में बीजेपी जेजेपी की बैठक
मंत्रिमंडल के विस्तार पर जारी अटकलों के बीच सीएम मनोहर लाल ने ये साफ कह दिया है कि मंत्रिमंडल का विस्तार एक हफ्ते के अंदर किया जाएगा. दिल्ली में बीजेपी-जेजेपी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम मनोहर लाल ने इस बात की जानकारी दी.

क्लिक कर सुने क्या बोले सीएम मनोहर लाल

एक हफ्ते में हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार
मनोहर लाल ने कहा कि वो पहले भी ये साफ कर चुके हैं कि मंत्रिमंडल का गठन एक हफ्ते अंदर-अंदर कर देंगे. बता दें कि दिल्ली में बीजेपी और जेजेपी की संयुक्त बैठक बुलाई गई थी. जिसमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने हिस्सा लिया था. ये बैठक अयोध्या मसले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले और मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बुलाई गई थी.

ये भी पढ़िए: अयोध्या पर SC के फैसले का मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पीएम मोदी ने किया स्वागत

महाराष्ट्र के चलते हरियाणा में फंसा है पेंच !
राजनीतिक पंडितों की मानें तो महाराष्ट्र में राजनीतिक परिस्थितियों की वजह से बीजेपी आलाकमान मंत्रिमंडल पर अंतिम फैसला नहीं ले पा रहा है. वहीं दूसरी तरफ जेजेपी ने भी कई अहम विभाग बीजेपी से मांग लिए हैं. सूत्रों की मानें तो कैबिनेट को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर चुके हैं. उन्होंने हरियाणा कैबिनेट का ब्लूप्रिंट लगभग तैयार कर लिया है.

Intro:Body:

haryana


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.