ETV Bharat / state

हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण 30 नवंबर तक सभी स्कूल बंद

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 7:26 AM IST

शुक्रवार को प्रदेश के सभी स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद करने का ऐलान किया है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में छात्र, शिक्षक और कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले है.

Haryana government announces closure of all schools by November 30
हरियाणा सरकार ने किया 30 नंवबर तक सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान

चंडीगढ़: स्कूलों में लगातार फैल रहे संक्रमण की वजह से अब शिक्षा विभाग हरकत में आया है, पहले विभाग ने सरकारी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी किए, और शुक्रवार को प्रदेश के सभी स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद करने का ऐलान किया है.

कई जिलों के स्कूलों में फैला था संक्रमण

3 नवंबर को प्रदेश में स्कूलों के खुलने के बाद पूरे प्रदेश से बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. वहीं कुछ जिलों में शिक्षक और कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले. 18 अक्टूबर तक रेवाड़ी में 72, कैथल में 12, महेंद्रगढ़ में 12, सिरसा में 6, जींद में 29 और हिसार में 6 छात्र कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं इनके साथ कई जिलों में स्कूलों के कर्मचारी और और शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

Haryana government announces closure of all schools by November 30
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी पत्र

सरकार और सख्त नियम बनाएगी- शिक्षा मंत्री

ईटीवी भारत ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में फैल रहे संक्रमण पर भी बातचीत की थी. उनका कहना था कि कोरोना के डर से पूरे सिस्टम को नहीं रोका जा सकता लेकिन सरकार इसके लिए गंभीर है. उन्होंने आश्वासन दिया था कि सरकार संक्रमण को रोकने के लिए पहले से ज्यादा सख्त नियम बनाएगी.

विपक्ष ने भी की थी स्कूल बंद करने की मांग

स्कूल खोले जाने को लेकर रेवाड़ी के कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव का बयान भी सामने आया था. उन्होंने कहा था कि ये मुद्दा विधानसभा में भी शिक्षा मंत्री के सामने उठाया था कि स्कूलों को खोलने की जल्दबाजी न की जाए. उन्होंने कहा कि अब वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखेंगे कि स्कूलों को खोलकर बच्चों की जिंदगी को खतरे में ना डाला जाए.

क्या है प्रदेश में स्थिति?

गुरुवार को नए मरीजों के मिलने के बाद हरियाणा के रिकवरी रेट में गिरावट आई है. गुरुवार को 2156 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों 543 गुरुग्राम, 256 फरीदाबाद, 211हिसार, 140 सोनीपत, 35 पंचकूला, 103 भिवानी, 68 रेवाड़ी और 85 सिरसा से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 89.63 प्रतिशत हो गया है.

वहीं हरियाणा में गुरुवार को 20 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2113 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. गुरुवार को मरने वालों में गुरुग्राम 3, फरीदाबाद 3, हिसार 4, रोहतक 3, रेवाड़ी 2, सिरसा 2, भिवानी 2, पंचकूला 1, कुरुक्षेत्र 1 और जींद से 1 हैं.

पूरी खबर पढ़ें: हरियाणा में कोरोना का कहर जारी, गुरुवार को मिले 2212 नए केस

Last Updated :Nov 21, 2020, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.