ETV Bharat / state

हरियाणा में 1 फरवरी से खुलेंगे 10वीं से 12वीं के स्कूल, शिक्षा विभाग ने किया ऐलान

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 1:32 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 3:56 PM IST

Haryana Education Department
1 फरवरी से हरियाणा में 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए खोले जाएंगे स्कूल

हरियाणा शिक्षा विभाग ने ऐलान किया है कि 1 फरवरी से हरियाणा में 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल (schools open in haryana) खोले जाएंगे.

चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षा विभाग (Haryana Education Department) ने फैसला लिया है कि एक फरवरी से हरियाणा में स्कूल खोले जाएंगे. पहले चरण में सिर्फ 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाएंगे. स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए निर्देश भी दिए हैं. कोविड की तीसरी लहर और ओमीक्रोन केस बढ़ने के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया था. इस बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि सरकार की ओर से दसवीं, ग्यारवीं और बाहरवीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया गया है.

हालांकि स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन पहले की तरह किया जाएगा. जो बच्चे स्कूल आना चाहते हैं वे स्कूल आ सकते हैं. हालांकि ऑनलाइन क्लासेस पहले की तरह जारी रहेंगी, जो बच्चे स्कूल नहीं आना चाहते वे ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई कर सकते हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब कोरोना के केस कम होने लगे हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश में 15 से 18 साल के करीब 75 फीसदी बच्चों ने पहली डोज लगवा ली है. इसीलिए वे अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं.

हरियाणा में 1 फरवरी से खुलेंगे 10वीं से 12वीं के स्कूल, शिक्षा विभाग ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: रविवार को 63 नए ओमीक्रोन मरीज आए सामने, 12 मरीजों ने तोड़ा दम

स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल (corona guideline for schools in haryana) का पालन भी किया जाएगा. जिससे बच्चों को कोरोना का खतरा नहीं होगा इसीलिए सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है. हालांकि छोटी कक्षा के बच्चों को स्कूल में बुलाने को लेकर कोई फैसला अभी नहीं किया गया है. जैसे जैसे हालात सुधरेंगे वैसे-वैसे उन बच्चों को भी स्कूल में चरणबद्ध तरीके से बुलाया जाएगा. बता दें कि, हरियाणा सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के कारण अगले आदेश तक सभी शिक्षण संस्थान बंद कर रखने का आदेश दिया था. पिछले एक महीने से स्कूल बंद हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति की बात करें तो पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. रविवार को प्रदेशभर से 7,516 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 57,753 हो गई है. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश में लोगों को कुल 3 करोड़ 86 लाख 73 हजार 509 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. हरियाणा में 15 से 18 वर्ष की आयु के बीच के 15 लाख से अधिक बच्चे कोविड के टीके के लिए पात्र हैं, और इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हुआ था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Jan 25, 2022, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.