ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कांग्रेस की अहम बैठक: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बनाई रणनीति

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 8:07 PM IST

Chandigarh Latest News Haryana Congress meeting in Chandigarh Hath Se Hath Jodo Abhiyan in Haryana
चंडीगढ़ में कांग्रेस की अहम बैठक

चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक हुई. जिसमें हरियाणा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Hath Se Hath Jodo Abhiyan in Haryana) और भाजपा सरकार की नाकामियों को आम लोगों तक पहुंचाने को लेकर रणनीति बनाई गई.

चंडीगढ़: एक तरफ हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, वहीं दूसरी ओर हरियाणा कांग्रेस आने वाले दिनों की रणनीति बनाने में भी जुटी हुई है. इसी के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हरियाणा में चल रहे 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' को लेकर चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में अहम बैठक हुई. जिसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान और हरियाणा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के संयोजक सुभाष चोपड़ा भी मौजूद रहे.

वहीं हरियाणा में आज से हाथ जोड़ो अभियान के लिए बनाए गए नवनियुक्त जिला व ब्लॉक समन्वयकों के साथ ही जिला प्रभारी भी बैठक में शामिल हुए. चंडीगढ़ में हुई बैठक में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनता तक पार्टी की आवाज कैसे पहुंचाई जाए और बीजेपी सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सुभाष चोपड़ा ने कहा कि हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अपार सफलता मिली है और उसी की अगली कड़ी है, जिसके तहत हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हो रहा है.

पढ़ें: हरियाणा बजट सत्र का दूसरा दिन: कांग्रेस ने विधानसभा तक निकाला पैदल मार्च

इसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता जनता तक राहुल गांधी के संदेश को पहुंचाएंगे. इसके साथ ही बीजेपी सरकार की नाकामियों को भी लोगों को बताएंगे. अभियान के संबंध में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को एक प्रेस वार्ता होगी. इसके बाद 4 से 10 मार्च तक जितने भी नेशनलाइज्ड बैंक हैं, उनके सामने कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि 13 मार्च को कांग्रेसी कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में राजभवन में ज्ञापन देने भी जाएंगे.

इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में राहुल गांधी की भारत यात्रा की सफलता के बाद अब पार्टी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में अडाणी के खिलाफ जो सवाल उठाए थे. उनको सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया था. अब पार्टी के कार्यकर्ता जनता तक राहुल गांधी की उन बातों को पहुंचाएंगे. साथ ही उनके संदेश को भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

पढ़ें: ठेकेदारों के माध्यम से लगे कर्मचारियों को शोषण से बचाने के लिए गठित किया हरियाणा कौशल रोजगार निगम: सीएम

इसके साथ ही उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम पर बात करते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार के समय ही बंद हुई थी. हालांकि कांग्रेस ने भी बाद में इसे जारी रखा था. लेकिन कर्मचारियों की मांग को देखते हुए अब कांग्रेस इसको लागू करने के हक में है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां इसको लागू भी कर दिया गया है. इसके साथ ही अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है, तो उसका विजन क्या होगा वह भी जनता को बताया जाएगा.

इस कार्यक्रम के दौरान कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन भी थामा है. जिसमें HSSC के पूर्व चेयरमैन अमीर चंद चावला, आम आदमी पार्टी और इनेलो समेत अन्य दलों के 2 दर्जन नेता कांग्रेस में शामिल हुए. पूर्व विधायक रमेश गुप्ता ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की. वहीं इनेलो किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष महिपाल राणा ने भी कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. मेयर का चुनाव लड़ चुके आम आदमी पार्टी के संदीप गोयल भी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.