ETV Bharat / state

चंडीगढ़: सीएम विंडो की बड़ी कार्रवाई, सिरसा बागवानी अधिकारी निलंबित

author img

By

Published : Feb 16, 2020, 8:14 AM IST

सीएम विंडो ने एक शिकायत का निपटारा करते हुए सिरसा जिला बागवानी अधिकारी को निलंबित कर दिया है. साथ ही अधिकारी पर एफआईआर करने के निर्देश दिए गए हैं.

haryana cm window action on sirsa agriculture officer
haryana cm window action on sirsa agriculture officer

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जन समस्याओं को सुनने के लिए सीएम विंडो की शुरुआत की थी. सीएम विंडो के माध्यम से अक्सर कई शिकायतें सीएम के सामने आती हैं. वहीं ऐसी ही एक शिकायत सीएम विंडो पर आई, जिसके बाद सिरसा जिला बागवानी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया. यही नहीं अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

बता दें, इस अधिकारी पर सब्सिडी के दुरुपयोग का आरोप जांच के बाद साबित होना पाया गया है. अधिकारी पर कार्रवाई का निर्देश मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित सीएम विंडो की बैठक में दिया गया है.

सिरसा बागवानी अधिकारी को निलंबित कर FIR करने के निर्देश, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा से शुरू होगी जनगणना 2021 का पहला चरण

बैठक के दौरान कृषि विभाग से संबधित खाद सप्लाई की एक शिकायत के मामले में परियोजना निदेशक ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच के बाद आरोपी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए.

बैठक में सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आने वाले तीन सप्ताह के अन्दर विभागीय शिकायतों का निपटान करें. साथ ही एकमुश्त निपटान योजना से संबधित प्राप्त शिकायतों का निपटारा दो सप्ताह में करें.

इसी प्रकार, बैठक के दौरान उन्होंने सीएम विंडो के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग, आबकारी एवं कराधान, उच्चतर शिक्षा विभाग और विकास एवं पंचायत विभाग के विभागाध्यक्षों की आगामी 28 फरवरी को बैठक बुलाई जाए, ताकि इन विभागों की लम्बित शिकायतों का निपटान तुरंत हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.