ETV Bharat / state

हरियाणा शीतकालीन सत्र: भोजनावकाश के बाद सदन में पेश हुए तीन महत्वपूर्ण विधेयक

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Dec 26, 2022, 5:53 PM IST

Assembly Winter Session
हरियाणा शीतकालीन सत्र

16:13 December 26

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में पेश हुए तीन महत्वपूर्ण विधेयक

हरियाणा नगरीय अचल संपत्ति कर (सूची विधिमान्यकरण) निरसन विधेयक 2022

हरियाणा लघु नगर (कर-विधिमान्यकरण) निरसन, विधेयक 2022

हरियाणा नगर पालिका, (कर-विधिमान्यकरण) निरसन विधेयक 2022

इसके साथ ही हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर का मुद्दा गूंजी. कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने सरकार से 6 मई से 14 मई, 2018 में इजराइल के दौरे पर गए एक शिष्टमंडल को लेकर सदन में सवाल पूछा कि 2018 में हरियाणा के कुछ आईपीएस अधिकारियों का एक दल इजराइल दौरे पर गया था, उसका क्या मकसद था? क्या उसने वहां इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद से मुलाकात की थी और क्या उसने इजराइली कंपनी एनएसओ से पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदा था?

हरियाणा सरकार ने सदन में दिए गए जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में 13 सदस्य प्रतिनिधिमंडल मई 2018 में इजरायल और यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर गया था. यह प्रतिनिधिमंडल हरियाणा में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए गया था. उन्होंने कहा कि पेगासस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी एनएसओ से कोई मुलाकात नहीं हुई थी. इस यात्रा पर करीबन 91 लाख रुपए खर्च हुए थे. हालांकि पेगासस की खरीद पर कोई जवाब नहीं दिया गया.

15:36 December 26

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला, सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा

सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अभय चौटाला ने अवैध शराब का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही उन्होंने जहरीली शराब के भी मुद्दे उठाए.

अभय चौटाला के सवाल पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने जवाब दिया कि, सोनीपत अवैध शराब के मामले में SIT ने जांच की है. उन्होंने कहा कि SIT की रिपोर्ट पर सख्त कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से तुरंत कार्रवाई की गई.

सदन में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अवैध शराब से 2016 से अब तक प्रदे में 36 मौतें हुई हैं. वहीं, मौत आंकड़ों पर अभय चौटाला ने सदन में सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने लोकसभा में 498 मौतें बताई हैं.

14:40 December 26

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है.

आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन है. भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. वहीं. सदन में ब्रेक के दौरान नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. हुड्डा ने कहा कि सरकार विफल साबित हो रही है. पद यात्रा में जो बाहर से आए थे, उन्होंने कहा कि सड़कों की हालात खराब है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सड़कों की हालत दयनीय है. प्रदेश पर 4 लाख 15 हजार 511 करोड़ का कर्ज एवं देनदारी है. प्रदेश कर्जे में फंसता जा रहा है, जो पंजाब का हाल है वहीं, स्थिति हरियाणा में पैदा हो रही है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, प्रदेश बेरोजगारी में नम्बर वन है. 1 लाख 86 हजार के करीब पोस्ट खाली है . 25,000 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं. प्रदेश में किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है. किसान खाद के लिए लाइनों में खड़े हैं. हमने 18 प्रतिशत हर साल गन्ने के रेट में वृद्धि की थी. एक साल में 2 प्रतिशत इस सरकार में वृद्धि हुई है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, हमारे समय में पंजाब से ज्यदा भाव गन्ने के थे, अब पंजाब में बहुत ज्यादा रेट है. 25- 25 करोड़ की बात हर साल सड़कों के लिए कह रहे हैं, लेकिन हम 5 से 6 हलकों में हालत दयनीय है.

उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी 6 जनवरी से फिर भारत जोड़ो यात्रा पर आ रहे हैं, फिर देखेंगे जीटी रोड के हालात. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट अंडर द टेबल रखी जाती है. उन्होंने कहा कि, एसआईटी बन जाती है, लेकिन रिपोर्ट नहीं आती. उन्होंने कहा कि, बॉन्ड पॉलिसी जो एमबीबीएस छात्रों के लिए है, इसके लागू होते ही गरीब और मध्यम परिवारों के बच्चे डॉक्टर बन नहीं सकते. आज भी सीटें खाली पड़ी हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, किसान आंदोलन के दौरन दर्ज मामले वापस लेने की बात की थी मगर वो भी वापस नहीं हुए.

14:11 December 26

सदन की कार्यवाही स्थगित

सदन की कार्यवाही 2:35 बजे तक स्थगित कर दी गई है. लंच के बाद फिर से कार्यवाही शुरू होगी. वहीं हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शून्य काल के दौरान जींद के भाजपा विधायक डॉक्टर कृष्ण लाल मिड्ढा ने जींद शहर में ट्रामा सेंटर स्थापित करने, जींद में लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय, पशु अनुसंधान केंद्र का रीजनल सेंटर स्थापित करने, जींद शहर के रिंग रोड और जींद के रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में नियमित भर्तियां के साथ ही लॉ कॉलेज की मांग रखी.

13:30 December 26

विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी

दो सालों से किसानों को मुआवजा नहीं मिला-हुड्डा

विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी

सदन में शून्यकाल की कार्यवाही शुरू

कांग्रेस ने उठाया बिजली कट का मुद्दा

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान काटी गई बिजली

भारत जोड़ो यात्रा में बिजली मुद्दे पर बोले बिजली मंत्री रणजीत चौटाला

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने दिया जवाब

एहतियातन बिजली काटी गई-बिजली मंत्री

कोई हादसा ना हो, इसलिए बिजली काटी-रणजीत चौटाला

बड़ी संख्या में लोग खंभों पर चढ़े-रणजीत चौटाला

जिसके चलते डेढ़ घंटा बिजली बंद की-रणजीत चौटाला

एहतियातन बिजली काट दी गई थी-रणजीत चौटाला

खेतों में पानी के मुद्दे पर बोले हुड्डा

2 सालों से किसानों को मुआवजा नहीं मिला-हुड्डा

कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान का बयान

मुद्दों पर जवाब नहीं मिले तो क्या फायदा -कादियान

सभी विधायकों की समस्याओं का समाधान किया जाए-कादियान

बेरी हलके में मुख्यमंत्री 2016 में गए थे-कादियान

लड़कियों का कॉलेज बनना था मगर नहीं बना-कादियान

बेरी में जलभराव बड़ी समस्या इसका समाधान होगा-कादियान

जलभराव निकासी पर रणजीत चौटाला का जवाब

हर क्षेत्र में बिजली दी जा रही है-रणजीत चौटाला

खेतों में मोटर लगाई गई है-रणजीत चौटाला

13:10 December 26

शून्यकाल में विधायक मामन खान ने जलभराव का मुद्दा उठाया

शून्य काल शुरू

विधायक मामन खान ने जलभराव का मुद्दा उठाया और किसानों को मुआवजा देने की मांग की. सीएम ने जो पांच करोड़ देने की बात कही थी वो भी खर्च नहीं हुए. सड़कों पर पड़े गड्ढों का मुद्दा भी उठाया. किसानों को बिजली रात को दी जाती है, वो दिन में दी जाए, क्योंकि आजकल ठंड है. नशे का मुद्दा भी रखा. कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की मांग. पानी की दिक्कत का मामला भी उठाया.

आफताब अहमद ने वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया. एनसीआर में हालत खराब. दिल्ली से ज्यादा हरियाणा के कई शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब. इसके समाधान की मांग की. प्रभावी कदम उठाने की मांग. बच्चों और बजुर्गों पर इसका पड़ रहा बुरा प्रभाव. इसके लिए जिम्मेदार सभी वजहों पर काम करने की जरूरत. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा राहुल गांधी की यात्रा को प्रदेश की खराब सड़कों पर चलना पड़ा.

रंजीत चौटाला ने कहा जलभराव को लेकर जिन मंत्रियों ने मेरे सामने बात रखी उनकी समस्या का समाधान किया. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बिजली चली गई थी. उस पर राजनीति की गई. हमने एहतियातन बिजली काटी थी, क्योंकि जनता के हाथ में झंडे थे. और लोग घरों पर भी चढ़े थे. इसलिए कट लगाया था ताकि कोई जानमाल का कोई नुकसान न हो.

12:47 December 26

सदन के अंदर उठे ये सवाल

एक शख्स की सजा पूरे परिवार को क्यों: अभय चौटाला

प्रश्नकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रतिया से टोहाना सड़क के चौड़ीकरण के लिए सर्वे करवाया जाएगा. सर्वे में ट्रैफिक दबाव के अनुसार मार्ग का चौड़ीकरण होगा. उन्होंने कहा कि रतिया-टोहाना रोड के समांतर एनएचएआई ग्रीन फील्ड हाईवे बनाएगा. डबवाली से पानीपत तक नया हाईवे बनेगा.

इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय चौटाला ने नशा, नशा तस्करों के घरों को जमींदोज करने का मामला उठाया. इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम लगातार नशा तस्करों और शराब तस्करों और अन्य माफियाओं पर कार्रवाई करते रहेंगे. अगर सदन के किसी भी विधायक के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो वह हमें इसकी जानकारी दें हम उस पर नकेल कसेंगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जो भी नशा तस्करी या नशे के कारोबार में संलिप्त होगा या सीधे तौरपर जुड़ा होगा या फिर किसी के साथ सहभागिता के साथ जुड़ा होगा हम उन सब के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

अभय चौटाला ने सवाल उठाया कि अगर कोई शख्स नशा तस्करी का कारोबार में जुड़ा है तो उसमें उसके परिवार का क्या दोष है. उनके घरों को क्यों तोड़ा जा रहा है जबकि ऐसे कई परिवार हैं जिन्होंने नशे के कारोबार में शामिल अपने घर के सदस्य को घर से भी निकाला हुआ है.

विधानसभा शीतकालीन सत्र में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि होडल से बृज परिक्रमा के लिए 36 किलोमीटर की रोड बनेगी. हरियाणा और यूपी सरकार मिलकर बृज परिक्रमा सड़क बनाएगी. सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य जारी है. यमुना नदी पर फ्लाईओवर भी जल्द बनेगा, भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है.

वहीं प्रश्नकाल की समाप्ति के दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सदन में कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गौरव का दिन रहा. गुरू गोबिंद सिंह के दोनों साहिबजादों के बलिदान स्वरूप वीर बाल दिवस के रूप मनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला लिया. हमारे देश और धर्म के लिए दोनों साहिबजादों ने बलिदान दिया है. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि ई-विधानसभा से काम शुरू होने से कागज की बचत हुई है.

सदन के अंदर उठे ये सवाल:

  • सदन में सवाल-जवाब का दौर जारी
  • सदन में उठा तोड़फोड़ की कार्रवाई का मुद्दा
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए जवाब
  • बदमाशों पर कसी जा रही है नकेल - अनिल विज
  • प्रदेश में नशा तस्करी पर लगा रहे हैं रोक - अनिल विज
  • नशा तस्करों पर सरकार ने कार्रवाई की - अनिल विज
  • बदमाशों को प्रदेश छोड़ना होगा - अनिल विज
  • मंत्रियों के दबाव में घर टूट रहे हैं-अभय चौटाला
  • एक शख्स की सजा पूरे परिवार को क्यों ? - अभय चौटाला
  • अपराधियों की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई को लेकर बहस*
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अभय चौटाला में सवाल-जवाब
  • निर्दोष लोगों के मकानों पर भी चलाए जा रहे हैं बुलडोजर - अभय चौटाला

12:01 December 26

कोर्ट में विचाराधीन मामला होने की वजह से इसे सदन में नहीं उठाया जा सकता.

कोर्ट में विचाराधीन मामला सदन में नहीं उठाया जा सकता: विधानसभा अध्यक्ष

कुरुक्षेत्र के विधायक सुभाष सुधा ने बरसाती पानी के निकासी का सवाल उठाया. शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने जवाब दिया.

विधायक कमलजीत ढांढा ने नए पुलिस स्टेशन भवन के निर्माण पर सवाल पूछा. साथ ही बरसात में थाने में हुए जलभराव पर भी सवाल पूछा.

गृह मंत्री अनिल विज ने इसका जवाब दिया. नए भवन के निर्माण की उन्होंने बात कही. वहीं विधायक सुरेंद्र कुमार ने हॉकी खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रो टर्फ मैदान की मांग की.

खेल मंत्री संदीप सिंह ने इसका उन्हें जवाब दिया. महम विधायक बलराज कुंडू ने एमबीबीएस बॉन्ड पॉलिसी का मामला सदन में उठाया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोर्ट में विचाराधीन मामला होने की वजह से इसे सदन में नहीं उठाया जा सकता.

11:24 December 26

सीएम मनोहर ने वीर बाल दिवस पर शहीद को किया नमन

सत्र की शुरुआत करते हुए सीएम मनोहर ने वीर बाल दिवस के मौके पर उनकी शहादत को नमन किया. सीएम ने इस मौके पर कविता का संवाद किया. वहीं दयाल सिंह करनाल स्कूल के बच्चे और अध्यापक सदन की कार्रवाई को देखने सदन में पहुंचे हैं. कुरुक्षेत्र के विधायक सुभाष सुधा ने बरसाती पानी के निकासी का सवाल उठाया. तो शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने जवाब दिया.

10:23 December 26

विपक्ष उठा सकता है ये मुद्दा

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र आज शुरू हो गया है. सुबह 11 बजे से सत्र की शुरूआत हुई. सत्र की शुरुआत से पहले सदन में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि के बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ. बता दें कि 52 विधायकों ने मार्क 311 सवाल दिए थे. वहीं 22 विधायकों ने 171 अनमार्क सवाल भेजे थे. सवालों का चुनाव ड्रॉ के जरिए 60 किए गए हैं. सदन में कई मुद्दों पर सवाल-जवाब किए जाने का अनुमान है. बेरोजगारी प्रॉपर्टी आईडी पर हंगामे के आसार हैं.

डीएपी की कमी का मुद्दा विपक्ष उठा सकता है.अभय चौटाला जहरीली शराब का मुद्दा उठा सकते हैं. स्कूलों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी है. यही नहीं MBBS बोर्ड पॉलिसी, बेरोजगारी प्रॉपर्टी ID, खराब फसल, DAP की कमी भी मुद्दा बन सकता है. वहीं सत्र के दौरान सदन में 3 विधेयक सरकार पेश करेगी.

Last Updated :Dec 26, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.