ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक, सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2023, 8:37 AM IST

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष पूरी तरह से तैयार है. माना जा रहा है कि इस सत्र में कई अहम विधेयक पेश हो सकते हैं. शीतकालीन सत्र को लेकर आज हरियाणा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होने वाली है. इसके साथ ही आज कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक होने वाली है. (Haryana Assembly Winter Session 2023 Haryana business advisory committee meeting)

Haryana Assembly Winter Session 2023 Haryana business advisory committee meeting
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार, 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक है. वहीं, शीतकालीन सत्र से पहले आज ( गुरुवार, 14 दिसंबर को) हरियाणा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक होने वाली है. इस बैठक में सत्र की अवधि और तैयारियों को लेकर चर्चा होने वाली है. इस बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, गृहमंत्री अनिल विज और संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर के अलावा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बीएसी की बैठक आज शाम करीब 4 बजे होने वाली है.

शीतकालीन सत्र से पहले सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस: शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार की ओर से सभी तैयारियां पूरा कर ली गई है. सत्र से पहले प्रदेश के सीएम मनोहर लाल आज दोपहर करीब 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान सीएम कई मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. बता दें कि इस बार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मृत शरीर सम्मान विधेयक के अलावा कई अहम विधेयक पेश किए जाने की संभावना है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक: शाम में बीएसी की बैठक के बाद सरकार को घेरने के लिए आज कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक होने वाली है. सदन के अंदर किन-किन मुद्दों पर सरकार को घेरा जा सकता है इस मुद्दे में पार्टी मंथन करने वाली है. हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी जहरीली शराब कांड, प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों की समस्याओं के साथ कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी प्रदेश में विभिन्न विभागों में लटकी पड़ी फाइलों के साथ स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मामले में भी सरकार को घेरने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: हुक्का बार पर नकेल लगाने के साथ सदन में कई अहम विधेयक हो सकते हैं पेश

ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति, सत्ता पक्ष भी जोरदार जवाब देने को तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.