ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की सभी तैयारियां पूरी, 60 सवालों का ड्रॉ निकला, 14 दिसंबर को बीएसी की बैठक

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 5:37 PM IST

Haryana Assembly Session Preparation Winter session Gyanchand Gupta Chandigarh Haryana News
शीतकालीन सत्र की तैयारियां पूरी

Haryana Assembly Session Preparation : हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिनों के लिए 60 प्रश्नों का ड्रा निकाला गया है. 12 दिसंबर को सुरक्षा संबंधी बैठक और 14 दिसंबर को कार्य सलाहकार समिति यानि बीएसी की बैठक भी बुलाई गई है.

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा का सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. विधानसभा ऑफिस में इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. तीन दिनों तक चलने वाले इस विधानसभा सत्र के लिए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रश्नकाल के लिए गुरूवार को ड्रॉ निकाला. इस दौरान 38 तारांकित सवाल पूछने वाले विधायकों के नामों की पर्चियां निकाली गईं. इन विधायकों के 60 तारांकित सवाल विधानसभा की कार्यवाही का हिस्सा बनेंगे.

विधानसभा सचिवालय को मिले 378 सवाल : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि विधानसभा सचिवालय को 378 सवालों की सूचनाएं मिली हैं। इनमें से 38 विधायकों ने 222 तारांकित सवाल पूछे हैं. वहीं 24 विधायकों ने 156 अतारांकित सवाल पूछे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि 32 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और 1 अल्प अवधि प्रस्ताव की सूचना भी विधानसभा सचिवालय को मिली है. साथ में एक कार्य स्थगन प्रस्ताव भी विधानसभा सचिवालय को मिला है.

सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी : विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आगे ईटीवी भारत को बताया कि सत्र को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं आने वाले 12 दिसंबर को सुरक्षा संबंधी बैठक और 14 दिसंबर को कार्य सलाहकार समिति यानि बीएसी की बैठक भी बुलाई गई है. इस बैठक में पूरे विधानसभा सत्र की अवधि और बिजनेस को लेकर महत्वपूर्ण फैसले किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति, सत्ता पक्ष भी जोरदार जवाब देने को तैयार

ये भी पढ़ें : 15 दिसंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 19 दिसंबर तक चलेगा, रणनीति बनाने में जुटी पार्टियां

Last Updated :Dec 7, 2023, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.