ETV Bharat / state

हरियाणा में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़! अलग-अलग मामलों में जज के रीडर समेत चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 11:03 PM IST

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोर अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है. एसीबी ने अधिकारियों को अलग-अलग जिलों से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यहां जानें पूरी डिटेल

Four accused arrested including court judge reader
हरियाणा में रिश्वतखोरी के अलग-अलग मामलों में जज के रीडर सहित चार गिरफ्तार

चंडीगढ़: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने चार अलग अलग शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोरी के मामले में शामिल न्यायिक मजिस्ट्रेट के रीडर और सहायक लाइनमैन तथा अहलमद और रिटायर कानूनगो समेत चार आरोपियों को रंगे हाथों 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

एसीबी प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरोपियों को हरियाणा के फरीदाबाद, सोनीपत और जींद जिले से गिरफ्तार किया गया है. एसीबी टीम ने पहले मामले में सब डिविजन को बहालगढ़, सोनीपत में तैनात ALM लव कुश को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं, गांव पबसरा निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ALM ने इंडस्ट्रियल एरिया झूडपुर स्थित उसके प्लॉट में टेंपरेरी बिजली मीटर कनेक्शन लगाने के नाम पर 25 हजार रुपये की घूस मांगी थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने छापेमारी कर आरोपी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

वहीं, एक अन्य मामले में एसीबी की टीम ने फरीदाबाद जिले के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी की अदालत में अहलमद के पद पर तैनात क्लर्क सुमित को शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपये की घूस लेते हुए अरेस्ट किया है. ये आरोपी वाहन चालान का निपटारा करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने छापेमारी के दौरान इसे भी 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया है.

वहीं, प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि तीसरे मामले में जिला फरीदाबाद में जेएमआईसी कोर्ट में रीडर की पोस्ट पर तैनात क्लर्क हंसराज को 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए धरा गया है. आरोपी हंसराज ने वाहन चालान के भुगतान की तारीख जल्दी देने की एवज में शिकायतकर्ता से 2 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. जिसके चलते जब्त किए गए वाहन को जल्दी छुड़ाया जा सके.

ये भी पढ़ें: करनाल में राइस मिल की बिल्डिंग गिरने का मामला: मिल मालिक के खिलाफ FIR, मृतकों और घायलों को मिलेगा मुआवजा

वहीं, एसीबी ने रामदिया, कानूनगो सेवानिवृत्त को 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए दबोचा गया है. जींद के गांव कुचराना कलां के विक्रम ने एसीबी को शिकायत दी थी. जिसमें उसने आरोप लगाया है कि कानूनगो जमीन की खेवट अलग करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा है. एसीबी ने मामले की जांच करने के लिए एक टीम का गठन किया. जिसके बाद आरोपी को तहसील कार्यालय, अलेवा, जींद से रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. अभी इन सभी मामलों में आगे भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.