ETV Bharat / state

जहरीली हुई हवा! गुरुग्राम और फरीदाबाद टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Nov 6, 2021, 1:56 PM IST

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 486 पहुंच गया है. गुरुग्राम और फरीदाबाद भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं.

Pollution increased in Gurugram
Pollution increased in Gurugram

नई दिल्ली/चंडीगढ़: दिवाली के बाद से हरियाणा समेत दिल्ली-NCR में प्रदूषण कहर बरपा रहा. हवा में घुल रहे प्रदूषण के जहर ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. हवा में घुल रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर Dark Red Zone में दर्ज किया गया है. वहीं फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी प्रदूषण (Pollution increased in Gurugram) का स्तर काफी बढ़ गया है. जिसकी वजह से आसमान में कोहरा सा छाया हुआ है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 486 है. हालांकि मौजूदा समय में गाज़ियाबाद का AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में आज गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर है. गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 496 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- दिवाली की आतिशबाजी के बाद कई शहरों में प्रदूषण स्तर पहुंचा गंभीर श्रेणी में, जींद ने तोड़ सारे रिकॉर्ड

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट:

प्रदूषित शहरप्रदूषण स्तर
गाजियाबाद486
नोएडा478
हापुड़468
बागपत467
बुलंदशहर461
मेरठ461
ग्रेटर नोएडा458
गुरुग्राम455
फरीदाबाद454
दिल्ली449

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 6, 2021, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.