ETV Bharat / state

Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट से नये साल से उड़ान शुरू करने की तैयारी, दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को दिए निर्देश

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 9:16 PM IST

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को हिसार एयरपोर्ट को लेकर चल रहे कामकाज की समीक्षा की. सीएम ने अधिकारियों को तेज रफ्तार से काम करते हुए दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए ताकि नए साल से हिसार एयरपोर्ट से उड़ान (Flight from Hisar Airport) शुरू की जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस साल के अंत तक एयरपोर्ट से जुड़ी सभी ऑपरेशनल एक्टिविटी पूरी कर लें ताकि नव वर्ष में यहां से सिविल एविएशन की उड़ान शुरू की जा सके. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास सिविल एविएशन विभाग का प्रभार भी है. उन्होंने सोमवार को यहां चंडीगढ़ में हिसार एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की.

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर बनाया जा रहा है हिसार एयरपोर्ट- दुष्यंत चौटाला

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों को निर्धारित अवधि में अपने-अपने विभाग के कार्यों को पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य को आगे बढ़ाएं और गति दें. उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के साथ लगते एरिया में एनएच-9 से 52 तक वैकल्पिक सड़क को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. दुष्यंत चौटाला ने बकाया जमीन की जल्द से जल्द रजिस्ट्री करवाकर भूमि मालिकों को धनराशि देने के भी निर्देश दिए.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को आरसीसी वॉच टॉवर, पेरिमीटर रोड, इमरजेंसी एक्सेस रोड, सिक्योरिटी लाइटिंग के कार्य को 30 नवंबर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने 132 केवी ईएचटी पावर लाइन को शिफ्ट करने, सोलर पार्क स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार करने, एयरक्राफ्ट के फ्यूल स्टोर का निर्माण करने, नेविगेशन उपकरण को स्थापित करने, पेयजल की आपूर्ति, ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम को तेज रफ्तार से करें ताकि निर्धारित अवधि में एयरपोर्ट हर हाल में चालू हो जाए.

ये भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.