ETV Bharat / state

सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक किसानों का भारत बंद, खाप पंचायतें रोकेंगी ट्रेन, अनाज मंडियों की भी हड़ताल

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 6:01 AM IST

farmers bharat bandh and protest in haryana against new farm laws
farmers bharat bandh and protest in haryana against new farm laws

संयुक्त किसान मोर्चा ने आज यानी 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव हरियाणा में देखने को मिलेगा. कई सामाजिक संगठनों, खाप पंचायतों और यहां तक कि राजनीतिक दलों ने भी भारत बंद का समर्थन किया है. बता दें कि सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक भारत बंद किया जाएगा.

चंडीगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन बीते 4 महीने से जारी है. आंदोलन को मजबूती देने के लिए समय-समय पर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से विभिन्न अभियानों का आयोजन होता है. इसी कड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. इस दौरान दुकानों, बाजारों और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा. एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. बता दें कि सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक भारत बंद किया जाएगा. माना जा रहा है कि इसका सबसे बड़ा असर हरियाणा में देखने को मिलेगा.

खाप पंचायतों की रेल रोकने की चेतावनी

किसानों के भारत बंद को लेकर हरियाणा की खाप पंचायतों ने भी तैयारी कर ली है. हरियाणा की ज्यादातर खाप पंचायतों ने भारत बंद को पूर्ण समर्थन दिया है. गुरुवार को फोगाट खाप और सांगवान खाप ने चरखी दादरी में किसान संगठनों के साथ बैठक की थी. बैठक में ये फैसला लिया गया था कि सड़कों को रोकने का काम फोगाट खाप करेगी और रेल मार्ग को सांगवान खाप रोकेगी.

ये भी पढे़ं- करनाल में किसान महापंचायत, टिकैत बोले- सरकार बताए बातचीत के लिए जगह और तारीख

टोहाना में नहीं खुलेगी पेस्टिसाइड की दुकानें

किसानों के भारत बंद को लेकर टोहाना की पेस्टिसाइड एसोसिएशन ने भी बड़ा फैसला लिया है. पेस्टिसाइड एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि आज पेस्टिसाइड की सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा. एसोसिएशन के सचिव मनप्रीत सिंह ने कहा कि टोहाना में उनकी यूनियन के सभी सदस्यों ने इकट्ठे होकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. मनप्रीत सिंह ने कहा कि अगर भारत बंद के दिन कोई भी अपनी पेस्टिसाइड की दुकान खोलेगा तो उसपर 1100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

हरियाणा की सभी अनाज मंडियां 26 मार्च को रहेंगी बंद

अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों द्वारा आज भारत बंद का जो आह्वान किया है उसमें हरियाणा की सभी मंडियां हड़ताल पर रहेंगी. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून से देश का किसान ही नहीं आढ़ती व मजदूर भी बर्बाद हो जाएगा.

ये भी पढे़ं- महम में हुई किसान महापंचायत में पहुंचे टिकैत, 26 मार्च को किया भारत बंद का आह्वान

फतेहाबाद में भारत बंद को लेकर प्रशासन मुस्तैद

किसानों के भारत बंद के आह्वान को लेकर फतेहाबाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. फतेहाबाद के डीसी डॉ. नरहरि सिंह द्वारा गुरुवार को अधिकारियों की मीटिंग ली थी और भारत बंद को लेकर 18 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर भारत बंद को लेकर ड्यूटी देंगे.

भारत बंद को राजनीतिक दलों का भी समर्थन

हरियाणा में इनेलो और और कांग्रेस ने किसानों के भारत बंद का पूर्ण समर्थन किया है. इनेलो जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय व प्रवक्ता रमेश चुघ ने बयान जारी कर कहा कि आज पूरे देश की जनता किसानों के साथ खड़ी है और किसान आंदोलन अब जनआंदोलन बन गया है. इनेलो नेताओं ने कहा कि उनके दल का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा है और भारत बंद में इनेलो कार्यकर्ता किसानों का पूर्ण सहयोग करेंगे.

ये भी पढे़ं- रोहतक: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के जन्मदिन कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध

झज्जर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

भारत बंद के मद्देनजर आमजन की सुविधा को देखते हुए झज्जर पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. मिली सूचनाओं के अनुसार पुलिस को उम्मीद है कि विभिन्न सड़कों और राजमार्गों पर धरना हो सकता है और उन्हें कुछ समय के लिए बाधित किया जा सकता है.

झज्जर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे जाम से प्रभावित हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न टोल प्लाजा पर भी व्यवधान हो सकता है. मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग रोहतक-बहादुरगढ-दिल्ली (एनएच-9), रोहतक-झज्जर-रेवाड़ी (एनएच-71) व अन्य सड़क मार्गों पर भी कुछ समय के लिए यातायात में व्यवधान हो सकता है.

भारत बंद पर क्या बोले सीएम?

भारत बंद पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. सीएम ने कहा कि हम कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि भारत बंद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.