ETV Bharat / state

फसल भंडारण की क्षमता बढ़ाने के लिए हरियाणा में बनेंगे नए गोदाम, उपमुख्यमंत्री ने दी जानकारी

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 7:41 PM IST

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) ने मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) के दौरान फसलों के भंडारण से संबंधित प्रश्न के जवाब में कहा कि राज्य में अगले चार वर्षों में विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीदी गई फसलों के भंडारण (storage of crops in haryana) के लिए 31.10 लाख मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम, स्टील साइलो बनाए जाएंगे.

dushyant chautala
deputy cm dushyant chautala

चंडीगढ़: हरियाणा में अगले चार वर्षों में विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीदी गई फसलों के भंडारण के लिए 31.10 लाख मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम, स्टील साइलो बनाए जाएंगे. ये जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala), जिनके पास खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का भी प्रभार है, ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान एक सदस्य द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में दी. डिप्टी सीएम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खरीद एजेंसियों की कवर्ड-क्षमता को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाने के लिए नये गोदामों और स्टील साइलो का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने बताया कि राज्य की खरीद एजेंसियां, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन व भारतीय खाद्य निगम केन्द्रीय पूल के लिए खाद्यान्नों की खरीद करती हैं. इन सभी एजेंसियों के पास लगभग 90.74 लाख मीट्रिक टन कवर्ड भंडारण क्षमता है. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि खरीद एजेंसियों द्वारा प्रत्येक वर्ष करीब 70 से 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 55 से 65 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जाती है. इसके अलावा, एजेंसियों द्वारा बाजरा और मक्का भी खरीदा जाता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र खत्म, नकल विरोधी विधेयक सहित कई बिल हुए पास

उन्होंने बताया कि इस बार रबी सीजन 2021-22 के दौरान भारतीय खाद्य निगम सहित राज्य की अन्य खरीद एजेंसियों द्वारा 84.93 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई. इस स्टॉक में से 31 जुलाई 2021 तक 14.64 लाख मीट्रिक टन गेहूं का राज्य से उठान किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि भण्डारण क्षमता की कमी के कारण कुछ खाद्यान्न को मंडी फड़, शेड में रखा गया है. केन्द्रीय पूल की डिमांड के अनुसार इस खाद्यान्न का शीघ्र उठान किया जा रहा है.

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 31.10 लाख मीट्रिक टन 'कवर्ड ए पोलिंथ' क्षमता को गोदाम व स्टील साइलो में तबदील करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का हिसार में 16632 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और शेष करीब 24,000 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है. इसके अलावा, हैफेड के 4.41 लाख मीट्रिक टन तथा हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के 2.40 लाख मीट्रिक टन के गोदाम भी निर्माणाधीन है, जिनका कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पेपर लीक और नकल रोकने वाला बिल पास, सजा के साथ इतने जुर्माने का प्रावधान

उन्होंने आगे जानकारी दी कि कृषि व सिंचाई विभाग की रोहतक जिला के गांव नयावास, कैथल जिला के गांव संतोख माजरा, हिसार जिला के हांसी और करनाल की लगभग 45 एकड़ भूमि को गोदाम बनाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को हस्तांतरित किया जा रहा है. इन गोदामों की 1.50 लाख मीट्रिक टन भंडारण क्षमता होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.