ETV Bharat / state

mock drill in Chandigarh: 27 तारीख को सभी राज्यों में होगा मॉक ड्रिल, बनेगा फ्लू कॉर्नर

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 1:44 PM IST

हरियाणा में कोरोना वायरस (corona virus in haryana) को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि 27 तारीख को सभी राज्य में मॉक ड्रिल होगा. बेहतर स्वास्थ्य को लेकर फ्लू कॉर्नर भी तैयार किया जाएगा.

mock drill in Chandigarh
हरियाणा में मॉक ड्रिल

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना केस (corona virus in haryana) को लेकर कहा कि 27 तारीख को सभी प्रदेशों मॉक ड्रिल कराया (mock drill in Chandigarh) जाएगा. इसके साथ ही हर सेहत सुविधा की तरह फ्लू कार्नर भी बनाया जायेगा. अनिल विज ने कहा कि फ्लू के पेशेंट का आरटीपीसीआर किया जाएगा. वैक्सीन को लेकर ऑपरेशन दस्तक शुरू किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहली डोज तो राज्य में सबको लगी हुई है.

दूसरी डोज 14 फीसद लोगों के लगने वाली रहती है. उसे लगाया जाएगा. साथ ही हरियाणा के पास बूस्टर डोज उपलब्ध है, थोड़ी और की डिमांड की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेढ़ लाख के करीब डोज मौजूद हैं. बूस्टर डोज घर घर-घर जाकर लगाई जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के हर कर्मचारी को मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें-कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर हिसार सिविल अस्पताल में सेंपलिंग की प्रक्रिया शुरू

अनिल विज ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सक्षम मात्रा में है. वेंटीलेटर भी उपलब्ध हैं. लोगों से अपील है कि कोविड नियमों की पालना ( covid rules follow) करें और सभी लोग सरकार के आदेश को माने. उन्होंने कहा कि हर शनिवार को उनका लगने वाला जनता दरबार लोगों की ज्यादा गिनती की वजह से रद किया गया है. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी स्वयं देखें कि कोरोना लहर में (Corona case in Haryana) यात्रा निकालनी चाहिए या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.