ETV Bharat / state

डिजिटल हरियाणा में सहयोगी विभागों को सीएम मनोहर लाल ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 10:20 PM IST

सीएम मनोहर लाल के 'डिजिटल हरियाणा' के विजन को साकार करने के लिए आज सुशासन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 10 राज्य स्तरीय सुशासन पुरस्कार दिए गए.

cm-manohar-lal-honored-associate-departments-in-digital-haryana
डिजिटल हरियाणा में सहयोगी विभागों को सीएम मनोहर लाल ने किया सम्मानित

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को 'डिजिटल हरियाणा' के विजऩ को साकार करने के लिए सुशासन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 10 राज्य स्तरीय सुशासन पुरस्कार दिए गए. डिजिटाइजेशन की पहल पर आगे बढ़ते हुए कोविड-19 महामारी के संकटकाल में भी लगभग हर विभाग ने दिन-प्रतिदिन के सरकारी कामकाज में सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया ताकि सरल, नैतिक, जवाबदेह, और पारदर्शी शासन सुनिश्चित किया जा सके.

अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास और उनकी टीम हुई सम्मानित

ई-खरीद, ऑनलाइन रिलीज ऑर्डर और बिलिंग सिस्टम ईआरपी सॉफ़्टवेयर जैसे ई-पहलों की शुरुआत की गई ताकि हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ पहुंचे. विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान भी हर जरुरतमंद तक मदद पहुंचाई जा सके. प्रदेश में फसलों की खरीद को सरल बनाने के लिए ई खरीद पोर्टल की शुरुआत करने के लिए खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास और टीम सदस्यों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.

महानिदेशक पी.सी. मीणा और उनका विभाग हुआ सम्मानित

सरकारी विज्ञापनों और उनके भुगतान में तेजी और पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन रिलीज ऑर्डर और बिलिंग सिस्टम ईआरपी सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक पी.सी. मीणा व विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खंगवाल और प्रदीप कौशल सीनियर तकनीकी निदेशक एनआईसी को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.

इन विभागों को भी किया गया सम्मानित

  • विविधीकरण और कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए कृषि और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, महानिदेशक, बागवानी डॉ. अर्जुन सिंह सैनी और उनकी टीम के सदस्यों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.
  • भूजल पुनर्भरण द्वारा पानी की आपूर्ति में वृद्धि करके कृषि का विकास करने के लिए सिंचाई और जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह और टीम के सदस्यों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.
  • कोविड-19 सर्वेक्षण के तहत डोर टू डोर सर्वे करने के लिए आशा सर्वेक्षण एप विकसित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा के परियोजना निदेशक डॉ. प्रभजोत सिंह और टीम के सदस्यों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.
  • ई-संजीवनी ओपीडी, टेलीकंसलटेशन सेवाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा के परियोजना निदेशक डॉ. प्रभजोत सिंह और टीम के सदस्यों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.
  • आयुष्मान भारत योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक अशोक कुमार मीणा, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की महानिदेशक अमनीत पी. कुमार और टीम के सदस्यों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.
  • यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सभी के लिए टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, नेशनल हेल्थ मिशन, हरियाणा के परियोजना निदेशक डॉ. प्रभजोत सिंह और टीम के सदस्यों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.
  • अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट के लिए सूचना प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग के प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता और टीम के सदस्यों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.

ये भी पढे़ं- कोरोना ने किरकिरा किया क्रिसमस का जश्न, चर्च में कम भीड़ के साथ हो रही प्रार्थना

  • जनसहायक मोबाइल एप विकासित करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार, फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल, सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य सचिव कार्यालय और टीम के सदस्यों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.