गुरुग्राम में प्रस्तावित G-20 मीटिंग को लेकर CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में बैठक, कार्यक्रम को लेकर मंथन
Updated on: Jan 12, 2023, 11:00 PM IST

गुरुग्राम में प्रस्तावित G-20 मीटिंग को लेकर CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में बैठक, कार्यक्रम को लेकर मंथन
Updated on: Jan 12, 2023, 11:00 PM IST
गुरुग्राम में प्रस्तावित G-20 की कुछ बैठकों को लेकर दिल्ली के हरियाणा भवन में सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है. बैठक में केंद्र सरकार के संबंधित अधिकारी मौजूद हैं. (G 20 meeting in Gurugram)
चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम में प्रस्तावित G-20 की कुछ बैठकों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं, दिल्ली के हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में G-20 की तैयारियों को लेकर आज एक बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, मुख्य सचिव संजीव कौशल, अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित कुमार अग्रवाल समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. इसके साथ ही इस बैठक में केंद्र सरकार के भी तमाम संबंधित अधिकारी मौजूद हैं. बैठक में जी-20 मीटिंग को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. (CM Manohar Lal held a meeting in Delhi) (preparations for G-20 meeting in Gurugram)
जानकारी के मुताबिक, G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन का शीर्ष कार्यक्रम 9 और 10 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा, जबकि 200 अन्य कार्यक्रम देश के विभिन्न हिस्सों में होंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता पूरे देश की है और यह अपनी ताकत को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर है. (CM Manohar Lal in delhi)
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में जी-20 कार्यक्रम होने की संभावना
