ETV Bharat / state

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने की 22 परियोजनाओं की समीक्षा

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 3:25 PM IST

बुधवार को चंडीगढ़ में 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए हुई. बैठक के दौरान दो विभागों की लगभग 22 परियोजनाओं पर चर्चा की गई.

Chief Secretary meeting in Chandigarh
Chief Secretary meeting in Chandigarh

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ट्रीटेड वेस्ट वॉटर और सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं की 35 योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है. इस बात की जानकारी मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में बुधवार को चंडीगढ़ में 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए हुई सचिवों (Chief Secretary meeting in Chandigarh) की समिति में दी गई. बैठक में दो विभागों की लगभग 22 परियोजनाओं पर चर्चा की गई.

मुख्य सचिव ने कहा कि बड़ी परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करना मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रशासनिक सचिव इन जनकल्याण परियोजनाओं को दिए गए समय पर जल्द से जल्द पूरा करें. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की एक टीम को सिंचाई परियोजनाओं, विशेष रूप से अन्य राज्यों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं का अध्ययन करने के लिए प्रयास करने चाहिए ताकि इन परियोजनाओं के लिए अन्य राज्यों द्वारा अपनाई गई सफल तकनीकों को हरियाणा में अपनाया जा सकें. सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि गुरुग्राम जलापूर्ति चैनल की रीमॉडलिंग, मेवात फीडर नहर का निर्माण, जीडब्ल्यूएस के आरसीसी बॉक्स चैनल का निर्माण और आदि बद्री बांध के निर्माण परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है.

गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-58 से 115 के लिए पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य, सोहना सड़क पर वाटिका चौक से सीपीआर के क्लोवरलीफ तक एनएच- 48, धनवापुर में 100 एमएलडी (मिलियन लीटर पर डे) सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और मुख्य पंपिंग स्टेशन का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. इसी प्रकार, चंदू बुढेड़ा में 100 एमएलडी डब्ल्यूटीपी का निर्माण, परीक्षण, कमीशन, संचालन व रख रखाव कार्य, खेरकी माजरा, सेक्टर-102 गुरुग्राम में श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण तथा फरीदाबाद सड़क से एनएच-48, गुरुग्राम तक साउथ पेरिफेरल रोड का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 28, 2022, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.