ETV Bharat / state

चंडीगढ़ और अंबाला में शनिवार को भी खुले रहेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र, 29 अप्रैल को इतने लोगों को दिया गया अपॉइंटमेंट

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 8:16 PM IST

चंडीगढ़ और अंबाला पासपोर्ट सेवा केंद्र (Chandigarh Passport Seva Kendra) शनिवार 29 अप्रैल को भी खुले रहेंगे. पेंडिंग मामले अधिक होेने के कारण इस दिन भी ऑफिस में काम किया जाएगा.

Chandigarh Passport Seva Kendra
चंडीगढ़ और अंबाला में शनिवार को भी खुले रहेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र

चंडीगढ़: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ के अधिकार क्षेत्र के तहत चंडीगढ़ और अंबाला पासपोर्ट सेवा केंद्र शनिवार यानी 29 अप्रैल को भी खुले रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट की बढ़ते पेंडिंग मामलों के निष्तारण के लिए यह निर्णय लिया है. आप को बता दें कि पासपोर्ट सेवा केंद्र में फाइव डे वीक होता है, लेकिन पेंडिंग मामले अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. 25 अप्रैल को करीब 3 हजार लोगों को 29 अप्रैल के लिए अपॉइंटमेंट के लिए समय दिया गया है.

जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ के तहत आने वाले चंडीगढ़ और अंबाला पासपोर्ट सेवा केंद्र पर शनिवार को 3 हजार आवेदनों को संसाधित किया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट की संख्या को बढ़ते देख यह निर्णय लिया है कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ के अधिकार क्षेत्र के तहत चंडीगढ़, अंबाला और लुधियाना में पासपोर्ट सेवा केंद्र 3 हजार आवेदनों को संसाधित करने के लिए 29 अप्रैल को खुले रहेंगे.

पढ़ें : चंडीगढ़ में 8 मई से शुरू होगा भारत का पहला एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

ऐसे में उम्मीदवार अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए www.passportindia.gov.in पर लॉग ऑन कर सकते हैं. अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए लंबी प्रतीक्षा सूची है और सामान्य श्रेणी में अपॉइंटमेंट के लिए आवेदकों को दो महीने से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ता है. पासपोर्ट सेवा केंद्र प्लॉट नंबर 50 इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2, चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक सामान्य वर्ग के लिए 21 जुलाई 2023 से पहले और तत्काल श्रेणी के लिए 19 जून तक अप्वाइंटमेंट नहीं मिला है.

पढ़ें : 82 दिन में लगातार 82 मैराथन दौड़कर गिनीज बुक में नाम दर्ज, CM ने लेफ्टिनेंट कमांडर को किया सम्मानित

पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए आवेदकों को 2 मई 2023 तक इंतजार करना होगा. कार्यालय ने सामान्य वर्ग के लिए 1 हजार 200, तत्काल के लिए 320 और पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए 170 अपॉइंटमेंट जारी की है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय सेक्टर 34-ए चंडीगढ़ में पूछताछ के लिए 16 मई तक कोई अपॉइंटमेंट उपलब्ध नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.