ETV Bharat / state

राहुल गांधी के खिलाफ हल्ला बोल की तैयारी में बीजेपी ओबीसी मोर्चा, हरियाणा से शुरु होगा गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 8:00 AM IST

राहुल गांधी को मानहानि केस में सजा होने और संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद बीजेपी ओबीसी मोर्चा कांग्रेस के खिलाफ खास रणनीति (BJP OBC Morcha Strategy) के साथ हमलावर हो गया है. बीजेपी की सरकार बनाने में पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की भूमिका बहुत बड़ी है. शायद इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ओबीसी मोर्चा अब इसे भुनाने में जुट गया है. इसी सिलसिले में बीजेपी अपने स्थापना दिवस से देशभर में गांव-गांव चलो घर-घर चलो अभियान का आगाज करने जा रही है. इसकी शुरुआत हरियाणा से होगी.

bjp obc morcha strategy against rahul gandhi
बीजेपी का गांव गांव चलो घर घर चलो अभियान

चंडीगढ़: बीजेपी ओबीसी मोर्चा राहुल गांधी के खिलाफ देशभार में सक्रिय हो गया है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने 2024 आम चुनाव को देखते हुए इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. इसी सिलसिले में चंडीगढ़ में भी भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी (Lok Sabha MP Nayab Singh Saini) ने बैठक की. उन्होंने बताया कि पार्टी देशभर में गांव-गांव चलो घर-घर चलो अभियान की शुरुआत करने जा रही है. हरियाणा में भी इस अभियान में बीजेपी कार्यकर्ता सरकार की नीतियां घर-घर जाकर बतायेंगे.

चंडीगढ़ के सेक्टर 33 स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम में ओबीसी मोर्चा प्रभारी हुकम चंद की अध्यक्षता में सभी ओबीसी वर्ग के पदाधिकारियों के साथ ये योजना बनाई गई. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नायब सिंह सैनी भी इस दौरान मौजूद रहे. इस मौके पर सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने ओबीसी वर्ग से संबंधित 100 से अधिक ओबीसी सांसदों में से 27 सांसदों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है. ओबीसी आयोग गठित करने का काम भी मोदी सरकार ने किया. ऐसे में 2024 आम चुनावों में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए गांव-गांव चलो घर-घर चलो अभियान की शुरुआत की गयी है.

सांसद सैनी ने कहा कि ये अभियान भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से लेकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत मोर्चा के कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर जाकर मोदी सरकार द्वारा 8 साल में किये गये सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण कार्यों के बारे में विस्तार से बतायेंगे. इस अभियान की शुरुआत 6 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा से करेंगे.

सैनी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ओबीसी वर्ग के लिए किये गए कार्यो की बदौलत ओबीसी वर्ग का विश्वास मोदी सरकार में और बढ़ा है. 2024 के आम चुनाव में भाजपा मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. आने वाले 2024 के चुनावों में ओबीसी वर्ग का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होगा. ओबीसी वर्ग भाजपा की सत्ता के लिए राह आसान करेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनावों हेतु कमर कस लेने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भी गरमाने लगा जातिगत जनगणना का मामला, पिछड़ा वर्ग संगठन सभी जिलों में निकालेंगे पदयात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.