ETV Bharat / state

Birendra Singh Statement on BJP JJP Alliance: क्या 15-20 दिन में टूट जायेगा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन? जानिए चौधरी बीरेंद्र सिंह के बयान के क्या हैं मतलब

Birendra Singh Statement on BJP JJP Alliance: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर एक बार फिर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. चौधरी बीरेंद्र सिंह सलाह दे रहे हैं कि पार्टी को जेजेपी के साथ गठबंधन तोड़ देने चाहिए. इसको लेकर फिर से कयासों का दौर शुरू हो गया है.

Birendra Singh Statement on BJP JJP Alliance
Birendra Singh Statement on BJP JJP Alliance
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 16, 2023, 8:03 PM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह एक बार फिर हमलावर हैं. हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन रहेगा या नहीं इसको लेकर फिर से सियासी माहौल गरमा गया है. एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चौधरी बिरेंद्र सिंह बीजेपी को गठबंधन तोड़ने की सलाह दे रहे हैं. बीरेंद्र सिंह हरियाणा में आगामी चुनावों के लिए गठबंधन को लेकर लगातार पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे हैं. वो हरियाणा में बीजेपी को जननायक जनता पार्टी के साथ आने वाले चुनाव में गठबंधन तोड़ने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.

हाल ही में चौधरी बिरेंद्र सिंह की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उन्होंने एक बार बीजेपी के जननायक जनता पार्टी से गठबंधन पर अपनी बात रखी. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अनुमान लगाते हुए कहा कि जेजेपी के साथ गठबंधन पर अंतिम फैसला 15 से 20 दिन या फिर महीने भर में पार्टी ले सकती है. उन्होंने जींद रैली में जेजेपी से गठबंधन तोड़ने के उनके अल्टीमेटम पर कहा पार्टी के लिए जो जरूरी है, मैंने वही कहा था. मेरी नजर में पार्टी के लिए जो हानिकारक है वो बताया है.

  • आज जींद में आयोजित #MeriAwazSuno कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेरी सभी साथियों को बधाई व आभार। pic.twitter.com/X2GLYSs4ML

    — Birender Singh (@ChBirenderSingh) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- उचाना विधानसभा सीट को लेकर दुष्यंत चौटाला ने बीरेंद्र सिंह को दी ये चुनौती, बोले- कागज पर लिखकर दें

इसकी संभावना कम है कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ेगी. आज की तारीख में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन सीटों के तालमेल को लेकर नहीं है. गठबंधन सिर्फ सरकार चलाने के लिए है. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पार्टी को यही धमकी दी है कि अगर प्री-पोल एलाइंस करेंगे तो वह पार्टी छोड़ देंगे. प्रोफेसर गुरमीत सिंह, राजनीतिक मामलों के जानकार

गुरमीत सिंह का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी में फिलहाल प्री पोल एलायंस की संभावना दिखाई नहीं देती. हालांकि वो कहते हैं कि इंडिया गठबंधन बनने के बाद स्थिति में थोड़ा बदलाव तो आया है क्योंकि बीजेपी के ऊपर भी दबाव है कि वह अधिक से अधिक दलों को साथ लेकर चले. इसी का फायदा जननायक जनता पार्टी भी उठाना चाहती है. इसीलिए जेजेपी राजस्थान में भी चुनाव लड़ रही है.

हरियाणा में बीजेपी के पास सभी 10 लोकसभा सीटें हैं. ऐसे में बीजेपी किसी सीट को छोड़ेगी, ये कहना मुश्किल है. जहां तक बात चौधरी बीरेंद्र सिंह के बयान की है तो लगता नहीं है कि इतनी जल्दी जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन टूटेगा. क्योंकि अभी तो पार्टी का पूरा ध्यान पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर लगा है. इसलिए इतनी जल्दी गठबंधन का टूटना संभव दिखाई नहीं देता है.

चौधरी बीरेंद्र सिंह हरियाणा के पुराने नेता हैं. सक्रिय राजनीति में उन्होंने 51 साल पूरा कर लिया है. बीरेंद्र सिंह पुराने कांग्रेसी हैं. कांग्रेस नेता के तौर पर वो हरियाणा और केंद्र में मंत्री बने. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ उनके मतभेद होते रहे. 2014 में लोकसभा चुनाव

ये भी पढ़ें- क्या बीजेपी से अलग राह तलाश रहे हैं बीरेंद्र सिंह, बोले- मैं किसी से दबकर राजनीति नहीं करता

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह एक बार फिर हमलावर हैं. हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन रहेगा या नहीं इसको लेकर फिर से सियासी माहौल गरमा गया है. एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चौधरी बिरेंद्र सिंह बीजेपी को गठबंधन तोड़ने की सलाह दे रहे हैं. बीरेंद्र सिंह हरियाणा में आगामी चुनावों के लिए गठबंधन को लेकर लगातार पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे हैं. वो हरियाणा में बीजेपी को जननायक जनता पार्टी के साथ आने वाले चुनाव में गठबंधन तोड़ने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.

हाल ही में चौधरी बिरेंद्र सिंह की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उन्होंने एक बार बीजेपी के जननायक जनता पार्टी से गठबंधन पर अपनी बात रखी. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अनुमान लगाते हुए कहा कि जेजेपी के साथ गठबंधन पर अंतिम फैसला 15 से 20 दिन या फिर महीने भर में पार्टी ले सकती है. उन्होंने जींद रैली में जेजेपी से गठबंधन तोड़ने के उनके अल्टीमेटम पर कहा पार्टी के लिए जो जरूरी है, मैंने वही कहा था. मेरी नजर में पार्टी के लिए जो हानिकारक है वो बताया है.

  • आज जींद में आयोजित #MeriAwazSuno कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेरी सभी साथियों को बधाई व आभार। pic.twitter.com/X2GLYSs4ML

    — Birender Singh (@ChBirenderSingh) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- उचाना विधानसभा सीट को लेकर दुष्यंत चौटाला ने बीरेंद्र सिंह को दी ये चुनौती, बोले- कागज पर लिखकर दें

इसकी संभावना कम है कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ेगी. आज की तारीख में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन सीटों के तालमेल को लेकर नहीं है. गठबंधन सिर्फ सरकार चलाने के लिए है. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पार्टी को यही धमकी दी है कि अगर प्री-पोल एलाइंस करेंगे तो वह पार्टी छोड़ देंगे. प्रोफेसर गुरमीत सिंह, राजनीतिक मामलों के जानकार

गुरमीत सिंह का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी में फिलहाल प्री पोल एलायंस की संभावना दिखाई नहीं देती. हालांकि वो कहते हैं कि इंडिया गठबंधन बनने के बाद स्थिति में थोड़ा बदलाव तो आया है क्योंकि बीजेपी के ऊपर भी दबाव है कि वह अधिक से अधिक दलों को साथ लेकर चले. इसी का फायदा जननायक जनता पार्टी भी उठाना चाहती है. इसीलिए जेजेपी राजस्थान में भी चुनाव लड़ रही है.

हरियाणा में बीजेपी के पास सभी 10 लोकसभा सीटें हैं. ऐसे में बीजेपी किसी सीट को छोड़ेगी, ये कहना मुश्किल है. जहां तक बात चौधरी बीरेंद्र सिंह के बयान की है तो लगता नहीं है कि इतनी जल्दी जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन टूटेगा. क्योंकि अभी तो पार्टी का पूरा ध्यान पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर लगा है. इसलिए इतनी जल्दी गठबंधन का टूटना संभव दिखाई नहीं देता है.

चौधरी बीरेंद्र सिंह हरियाणा के पुराने नेता हैं. सक्रिय राजनीति में उन्होंने 51 साल पूरा कर लिया है. बीरेंद्र सिंह पुराने कांग्रेसी हैं. कांग्रेस नेता के तौर पर वो हरियाणा और केंद्र में मंत्री बने. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ उनके मतभेद होते रहे. 2014 में लोकसभा चुनाव

ये भी पढ़ें- क्या बीजेपी से अलग राह तलाश रहे हैं बीरेंद्र सिंह, बोले- मैं किसी से दबकर राजनीति नहीं करता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.