ETV Bharat / state

Haryana Assembly Winter Session: सुरक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 3:21 PM IST

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 दिसंबर (Haryana Assembly Session December 26) को शुरू होगा. सत्र को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. वहीं, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सत्र की अवधि बढ़ेगी या नहीं इसका अंतिम निर्णय 26 दिसंबर को सुबह 9 बजे बीएसी की मीटिंग में लिया जाएगा. (Haryana Assembly Winter Session)

Assembly Speaker Gyanchand Gupta
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि, अभी तक 3 दिनों की सत्र की अवधि प्रस्तावित है. सत्र की अवधि बढ़ेगी या नहीं इसका अंतिम निर्णय 26 दिसंबर को सुबह 9 बजे बीएसी की मीटिंग में लिया जाएगा. सत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चंडीगढ़- हरियाणा-पंजाब के सभी उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ आज मीटिंग की है. (Haryana Assembly Winter Session)

उन्होंने कहा कि सत्र में किसी भी प्रकार का सुरक्षा में कमी न हो उसके लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. विधानसभा सत्र की सुरक्षा चंडीगढ़ पुलिस की जिम्मेदारी है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, हमने चंडीगढ़ के अधिकारियों से निवेदन किया है कि सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए. सुरक्षा के लिहाज से एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. एक कॉमन व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के एंट्री पॉइंट्स पर पूरी तरह से अधिकारी सतर्क रहें. (Haryana Assembly Session December 26)

वहीं, COVID-19 को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, कोरोना जिस तरह से दस्तक दे रहा है. दूसरे देशों से भयंकर खबरें आ रही है. इसलिए हमें भी सतर्क रहने की आवश्यकता है. मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की तरफ से जो भी गाइडलाइन्स आएगी उसको सत्र में फॉलो करेंगे. उन्होंने कहा कि विधायकों, मंत्रियों की प्रेस ब्रीफिंग के लिए विशेष जगह चिन्हित की गई है. उन्होंने विधायकों से सत्र के दौरान सदन में मास्क पहन कर बैठने की अपील की. बता दें कि हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों के सवालों का (Draw of questions MLAs) विधिवत ड्रॉ निकाला गया है. (Assembly Speaker Gyanchand Gupta )

ये भी पढ़ें: 26 दिसंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायकों के सवालों का निकाला गया ड्रॉ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.